करोलिना गोस्वामी ध्रुव राठी के समर्थको से जान से मारने की धमकियों की वजह से फिर से सुर्ख़ियों में है। कैरोलिना गोस्वामी एक यूटूबर हैं जो यूट्यूब पर (India In Details) के नाम से चैनल चलाती हैं। उनके यूट्यूब में 1 मिलियन से भी जादा फोल्लोवर्स है। उनकी शिकायत ये है की कई सालों से उन्हें ध्रुव राठी के समर्थको से डेथ थ्रेट्स मिल रहे है। अब तक उन्हें 220 से भी अधिक धमकियाँ मिल चुकी है। जानिए पूरी ख़बर…..
यूटूबर कैरोलिना गोस्वामी लगातार इन दिनों सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बानी हुई है। उनका दवा है उन्हें और उनके पूरे परिवार को ध्रुव राठी के समर्थको के द्वारा 220 से भी अधिक धमकियाँ मिल चुकी है। कैरोलिना गोस्वामी एक पोलिश नागरिक है। जिन्होंने 2016 में अनुराग गोस्वामी नाम के भारतीय से विवाह किया था। जानकारी के मुताबिक कैरोलिना ओवरसीज़ सिटीजन ऑफ़ इंडिया (Overseas Citizenship of India (OCI) कार्ड होल्डर हैं। कैरोलिना अपने पति अनुराग गोस्वामी और अपने दो बच्चों के साथ भारत में रहती है। वह यूट्यूब पर ‘इंडिया इन डिटेल्स’ के नाम से चैनल चलाती हैं। जिसमे वो इंडिया को केंद्र बना कर विडिओ कंटेंट्स बनाती है। वह ध्रुव राठी पर भारत विरोध का प्रचार करने का आरोप लगाती है,जिससे ध्रुव राठी के समर्थक भड़के हुए है और इस कारन उन्होंने कैरोलिना गोस्वामी पर कथिक तौर पर हमला किया और उन्हें धमकाया। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक विडिओ शेयर किया जिसमे वह अपने बच्चों को लेकर बॉडीगॉर्ड के साथ नज़र आ रही हैं। उन्होने इस विडिओ में कैप्शन डालते हुए लिखा ” we will continue living in lndia “.
जर्मनी में हुआ था हमला
कैरोलिना गोस्वामी ने दावा किया है की ध्रुव राठी के फैंस उन्हें धमकी इसलिए दे रहें हैं क्योंकि उन्होने एक विडिओ में ध्रुव राठी के भारत विरोधी प्रचार का विरोध किया था। वर्ष 2023 में जर्मनी के यात्रा के दौरान उनके और उनके परिवार पर हमला करने की कोशिश की गयी थी , उनकी कार में तोड़ -फोड़ की गयी साथ ही उनके डिवाइस भी चीन लिए गए। इनसब के चलते कैरोलिना ने केंद्र सरकार से सुरक्षा की गुहार लगाई जिसके चलते उन्हें सुरक्षा दी गयी हैं।