Rana Sanga Controversy : करणी सेना 12 अप्रैल को आगरा में मनाएगी Rana Sanga Jayanti , पुलिस ने मंगाए 1000 नए डंडे

Rana Sanga Controversy : आगरा से समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन ने पिछले दिनों राणा सांगा को लेकर विवादित बयान दिया था। 12 अप्रैल को आगरा में राणा सांगा की जयंती मनाई जाएगी। इसके लिए पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है। गुरुवार को करणी सेना और क्षत्रिय समाज के लोगों ने गांव रामी गढ़ी में भूमि पूजन किया। साथ ही टेंट लगाने का काम भी चल रहा है। माना जा रहा है कि करणी सेना के कार्यक्रम में करीब 3 लोग पहुंच सकते हैं। सनातन हिंदू महासभा के बैनर तले होने वाले इस कार्यक्रम को पुलिस ने अनुमति दे दी है। हालांकि इस कार्यक्रम को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। पुलिस ने इस कार्यक्रम के मद्देनजर 3 लेयर सुरक्षा प्लान तैयार किया है।

क्या बोले करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत | Rana Sanga Controversy

इस कार्यक्रम के मद्देनजर 1200 हेलमेट और 1000 लाठियां भी मंगवाई गई हैं। वहीं, पुलिस ने सपा सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर हमला करने वाले ओकेन्द राणा और सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयान देने वाले 22 लोगों के घर पर भी नोटिस चस्पा किए हैं। गढ़ीराम में क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत, वीर प्रताप और समाज के अन्य लोगों ने विधि-विधान के साथ भूमि पूजन किया। करणी सेना ने बताया कि कार्यक्रम 12 अप्रैल को दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा।

कार्यक्रम में 3 लाख लोगों के जुटने का दावा। Rana Sanga Controversy

आपको बता दें करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने कहा यह कोई राजनीतिक मंच नहीं होगा। मंच पर सिर्फ राणा सांगा की प्रतिमा होगी। इसमें करणी योद्धाओं का सम्मान किया जाएगा। करणी सेना ने दावा किया है कि कार्यक्रम में देशभर से करीब 3 लाख लोग शामिल होंगे। उनका कहना है कि करणी सेना और अन्य संगठन पूरे देश में जनसंपर्क में लगे हैं। गांव-गांव जाकर लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है और पीले चावल दिए जा रहे हैं। सभी को झंडा और डंडा लाने को कहा गया है।

पुलिस ने 1200 हेलमेट और 1000 लाठियां मंगवाईं।

वहीं, पुलिस ने सुरक्षा और कानून व्यवस्था के मद्देनजर 1200 हेलमेट, 1000 लाठियां और बॉडी प्रोटेक्टर भी मंगवाए हैं। कार्यक्रम को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है। सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जा रही है। करणी सेना लगातार कार्यक्रम को लेकर पोस्ट कर रही थी। इसमें लाठियां, भाले, तलवार और लाइसेंसी हथियार लाने की अपील की जा रही है। पुलिस ने भड़काऊ पोस्ट करने वालों की पहचान कर ली है। सभी को नोटिस भेजे जा रहे हैं। कई अकाउंट ब्लॉक कर दिए गए हैं। 12 अप्रैल को सिटी जोन में तीन लेयर की सुरक्षा रहेगी।

Read Also : Madhya Pradesh News :99 वर्षीय MP के पूर्व DGP Harivallabh Joshi के साथ मारपीट, शिकायत दर्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *