Karni Sena on SP MLA Video : उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद व अखिलेश यादव के खास रामजीलाल सुमन के सदन में राणा सांगा को गद्दार कहे जाने पर पनपा आक्रोश अब सड़कों तक आ पहुंचा। आज बुधवार को के घर पर करणी सेना के लोगों ने हमला किया। इस हमले ने आगरा में राणा सांगा पर गदर मचा दी है। इस हमले में यूपी पुलिस वाले घायल हुए हैं। एक बवालियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। इस घटना से जिले में सियासी माहौल गर्म हो गया। यह घटना उस समय घटी जब सीएम योगी जिले में मौजूद था।
बुलडोज़र लेकर करणी सेना पहुंची सपा सांसद के घर
करणी सेना आज बुधवार को समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के घर बुलडोजर लेकर पहुंची। इस दौरान करणी सेना (Karni Sena on SP MLA Video) के कार्यकर्ताओं के गुस्से के सामने जो आया उसे चकनाचूर कर दिया। जिससे सपा सांसद के घर पर गदर मच गई। करणी सेना के हजारों कार्यकर्ता पूरी तैयारी के साथ सपा सांसद के घर तांडव मचाने लगे। करणी सेना के इस हमले को रोकने में पुलिस के भी पसीने छूट गए। पुलिस और करणी सेना के बीच जमकर मारपीट हुई। इस झड़प में कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।
बांदा में सपा सांसद का विरोध | Karni Sena on SP MLA Video
बता दें कि केवल आगरा ही नहीं सपा सांसद रामजी लाल सुमन (Suman Laljiके विरोध में बांदा में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह परिहार के नेतृत्व में बुधवार को क्षत्रिय महासभा और करणी सेना के साथ जागरुक नागरिकों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर सपा सांसद के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि राणा सांगा हिंदू जनमानस एवं राष्ट्रीय स्वाभिमान के केंद्र बिंदु थे। उन्होंने मालवा एवं गुजरात के मुस्लिम शासकों को हराने के साथ दिल्ली के सुल्तान इब्राहिम लोदी को दो बार हराया और विदेशी आंक्राता बाबर की सेना को बयाना से खदेड़ा था। सपा नेताओं द्वारा महापुरुषों का अपमान करना नियत बन चुका है। सपा सांसद के बयान पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा समर्थन किया है, जो गंभीर अपराध है, इस पर कार्रवाई होनी चाहिए। ज्ञापन देने वालों में श्याम सिंह यादव, विश्वनाथ सिंह, मनोज सिंह, मोहन सिंह हाडा, अजय सिंह खंगार, सुरेंद्र सिंह, पतिराखन सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।
Akhilesh Yadav : CM की अनुमति से हो रहा सब | Karni Sena Attack Ramjee Lal
अखिलेश यादव (Former UP chief minister Akhilesh Yadav) ने कहा है कि क्या मुख्यमंत्री जी का प्रभाव क्षेत्र दिन पर दिन घट रहा है या फिर ‘आउटगोइंग सीएम’ की अब कोई सुन नहीं रहा है। अगर वो अभी भी मुख्यमंत्री हैं तो तुंरत कार्रवाई करें और दोषियों को AI से पहचानकर दंडित करें, नहीं तो मान लिया जाएगा कि पीडीए सांसद के खिलाफ़ ये सब उनकी अनुमति से हुआ है. रामजीलाल सुमन के घर पर इसलिए अटैक हुआ है क्योंकि वह दलित हैं। माननीय मुख्यमंत्री जी को उत्तर प्रदेश में बीजेपी के विधायकों को समायोजित करने के लिए एक ‘धमकी मंत्रालय’ भी बना देना चाहिए. इस मंत्रालय में मंत्री बनने के लिए उनके पास अपनी पार्टी के एक-से-एक योग्य उम्मीदवार पहले से ही हैं. वैसे चाहें तो वो ये मंत्रालय ख़ुद भी रख सकते हैं, क्योंकि इस विशिष्ट क्षेत्र में उनसे अधिक योग्यता व अनुभव और किसी के पास है भी नहीं।
डिम्पल यादव ने कहा – ‘सड़कों पर बम फट रहें’
मैनपुरी सांसद डिंपल यादव ने ताजा बयान देते हुए इस मामले में प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है। समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने सपा सांसद रामजी लाल सुमन के आवास के बाहर हुए तोड़फोड़ और पथराव पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की स्थिति बहुत चिंताजनक है, जहां सड़कों पर बम फट रहे हैं और महिलाएं भी सुरक्षित नहीं हैं। यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह इस प्रकार की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई करे। डिंपल यादव ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, और पूछा कि सरकार युवाओं को क्या संदेश देना चाहती है? उन्होंने इस घटना के लिए सरकार को दोषी ठहराते हुए आरोप लगाया कि यह कहीं न कहीं सरकार की ओर से ही करवाया गया कृत्य है।
Also Read : CM Yogi Hindu Muslim Controversy : 9 मिनट हवा में लटका रहा सीएम योगी का राजकीय विमान, जानिए वजह