Karni Sena on Rana Sanga Jayanti : आगरा में एत्मादपुर क्षेत्र के गढ़ी रामी में 12 अप्रैल को महाराणा सांगा जयंती मनाने के लिए कार्यक्रम स्थल पर भगवा गाढ़ दिया गया है। कार्यक्रम स्थल पर गुरुवार को विधि-विधान के साथ भूमि पूजन हुआ। इस मौके पर राजस्थान के करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत, वीर प्रताप सिंह वीरु समेत स्थानीय क्षत्रिय समाज के प्रमुख लोग मौजूद रहे। राणा सांगा की जयंती आगरा में ही इसलिए मनाई जा रही है क्योंकि आगरा के सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने संसद में राणा सांगा पर अभद्र टिप्पणी की थी। इसके विरोध में करणी सेना द्वारा सांसद सुमन के आवास पर उग्र प्रदर्शन भी किया जा चुका है।
करणी सेना का शक्ति प्रदर्शन | Karni Sena celebrate Rana sanga jayanti
12 अप्रैल को क्षत्रिय समाज इस आयोजन के जरिए सनातन धर्म के अनुयायियों की एकजुटता और शक्ति का प्रदर्शित करना चाहता है। भूमि पूजन के पश्चात उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए आयोजकों ने कहा कि महाराणा सांगा भारतीय इतिहास के एक महान योद्धा और पराक्रमी राजा थे, जिन्होंने देश और धर्म की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उन पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से पूरे क्षत्रिय समाज और सनातन धर्मावलंबियों की भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन किसी व्यक्ति विशेष या समुदाय के विरोध में नहीं है, बल्कि यह हमारी गौरवशाली विरासत और महापुरुषों के सम्मान की रक्षा के लिए आयोजित किया जा रहा है।
करणी सेना रामजी सुमन को माफ नहीं करेगी | Ramji Lal Suman
आयोजकों ने देश के सभी देशभक्तों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में 12 अप्रैल को आगरा पहुंचकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं और अपनी एकजुटता का परिचय दें। उन्होंने कहा कि यह शक्ति प्रदर्शन न केवल महाराणा सांगा के प्रति सम्मान व्यक्त करेगा, बल्कि भविष्य में भी किसी को हमारे महापुरुषों पर टिप्पणी करने से पहले सोचने पर मजबूर करेगा।
रामजीलाल सुमन के राणा सांगा वाले बयान पर करणी सेना के अध्यक्ष ने कहा, “माफी नहीं हड्डी तोड़ कुटाई होगी।”
क्षत्रिय सभा की हर शाखा सभा की बैठकें
समाजवादी पार्टी के नेता रामजीलाल सुमन द्वारा कथित तौर पर महाराणा सांगा पर की गई एक टिप्पणी के बाद से क्षत्रिय समाज में भारी आक्रोश है। इस टिप्पणी को क्षत्रिय समाज ने अपने गौरव और इतिहास का अपमान माना है। इसी नाराजगी के चलते क्षत्रिय और सनातन धर्म के लोग आगामी 12 अप्रैल को आगरा में शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी में जुटे हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज यह संदेश देना चाहता है कि वह अपने महापुरुषों का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा और अपनी संस्कृति और इतिहास की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहेगा।
राणा सांगा की जयंती पर हो रहे रक्त स्वाभिमान सम्मेलन को लेकर क्षत्रिय सभा की आगरा की सभी इकाइयां भी अपनी-अपनी बैठकें कर कार्यक्रम में भागीदारी को लेकर प्लानिंग कर रही हैं। इधर आगरा व आसपास के जिलों के गांवों में प्रचार वाहन भी घूम रहे हैं और लोगों से अधिक से अधिक संख्या में आने की अपील की जा रही है।
शहर के हाईवे पर लगे होर्डिंग
इस कार्यक्रम के लिए पहले करणी सेना और क्षत्रिय सभा की ओर से अलग-अलग अनुमति मांगी गई थी, लेकिन प्रशासन ने सनातन हिंदू महासभा को कार्यक्रम के लिए अनुमति दी है। इस आयोजन को लेकर गढ़ी रामी के आसपास हाईवे पर होर्डिंग भी लग गये हैं। इन होर्डिंगों से लोगों को सार्वजनिक तौर पर आमंत्रण दिया जा रहा है।
Also Read : Murshidabad Waqf Protests : मुर्शिदाबाद में फिर भड़की हिंसा, HC बोला – आंख बंद कर के नहीं रह सकते