Site icon SHABD SANCHI

Karnataka:जर्मनी से आते ही प्रज्ज्वल रवन्ना पुलिस कस्टडी में!

कर्नाटक सेक्स स्कैंडल के मुख्य आरोपी प्रज्ज्वल रवन्ना की भारत वापसी हो गयी है.कुल 35 दिनों बाद वो जर्मनी से इंडिया वापस आये हैं.उनके ऊपर घर में काम करने वाली महिला ने यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज करवाया था.26 अप्रैल को बैंगलोर में पब्लिक प्लेसेस में कई पेन ड्राइव मिली थी जिसमे प्रज्ज्वल रवन्ना के कई महिलाओं के साथ सेक्सुअल हैरेसमेंट के वीडियोस थे .जब मामला पब्लिक हुआ तो मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने जाँच के लिए SIT का गठन करवाया।SIT जाँच में खुलासा हुआ कि प्रज्ज्वल ने 50 से ऊपर महिलाओं का यौन शोषण किया है. इसमें से 22 से 61 साल तक की महिलाएं शामिल हैं.प्रज्ज्वल ने इनमे से कुछ महिलाओं के साथ जबरदस्ती की और कुछ को लालच देकर सेक्सुअल फेवर लिया।कइयों को अलग अलग सरकारी विभागों में नौकरियां दिलवाई गयी. इधर ये सब हो रहा था उधर प्रज्ज्वल रवन्ना जर्मनी रवाना हो गए थे जिसके बाद विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधते हुए रवन्ना को वापस भारत बुलाने की मांग की थी.कल यानि गुरुवार रात को प्रज्ज्वल रवन्ना वापस आये.आते ही बैंगलोर एयरपोर्ट पर SIT की टीम कस्टडी में लेते हुए प्रज्जवल रवन्ना को CID ऑफिस ले गयी.रात भर इन्हे CID ऑफिस में ही रखा गया और शुक्रवार यानि आज पूछताछ का सिलसिला चलेगा उससे पहले कुछ मेडिकल टेस्ट करवाए जाएंगे।

फिलहाल कर्नाटक की हासन सीट से सांसद प्रज्ज्वल रवन्ना को पार्टी JD[S]ने बर्खास्त कर दिया है.इस मामले में इनके पिता एच डी रवन्ना भी दोषी पाए गए थे जो फिलहाल जमानत पर बाहर हैं.

आइये एक बार शुरू से अंत तक पूरे मामले की क्रोनोलॉजी समझते हैं.

इस सब की शुरुआत होती है आज से एक महीने पहले। 24 मई को हासन के जिला स्टेडियम में कई पेन ड्राइव्स मिली जिसमे प्रज्ज्वल रवन्ना की तीन हज़ार से ज्यादा अश्लील फुटेज थी.इसके ठीक दो दिन बाद दुसरे चरण के चुनाव थे.प्रज्ज्वल रवन्ना ने हासन सीट से ही चुनाव लड़ा.27 अप्रैल को प्रज्ज्वल की पुरानी मेड ने इनपर यौन उत्त्पीडन का आरोप लगाया।रवन्ना ने वीडियो को मॉर्फेड बताया और शिकायत दर्ज करवा के जर्मनी रवाना हो गए.मामले पर 28 अप्रैल को राज्य के मुख्यम्नत्री सिद्धारमैया ने SIT का गठन करवाया।30 अप्रैल को प्रज्ज्वल रवन्ना को पार्टी JD[S] ने बर्खाश्त कर दिया इसके बाद 3 मई को प्रज्जवल रवन्ना के पिता को न्यायिक हिरासत में लिया गया.जिन्हे बाद में जमानत मिल गयी.23 मई को पूर्व प्रधान मंत्री और प्रज्ज्वल रवन्ना दादाजी देवगौड़ा ने इन्हे चेतावनी देते हुए भारत वापस आने को कहा.इन्होने कहा था कि जाँच में परिवार किसी भी तरह की दखलअंदाज़ी नहीं करेगा।इसके बाद 27 मई को प्रज्ज्वल ने वीडियो जारी करके भारत वापस आने की बात बताई।जिसके बाद बैंगलोर के कैम्पेगौड़ा एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंड होने के बाद रात करीब 1 बजे SIT ने उन्हें कस्टडी में ले लिया गया.

Exit mobile version