Site icon SHABD SANCHI

Karnataka News: मासूम को दरियादिली पड़ी भारी, करंट लगने से मौके पर मौत

karnatak news

karnatak news

Karnataka News: कर्नाटक के दुर्गचित्र की एक मासूम की मौत की घटना सामने आयी है, जिसमे बच्चे की दरयादिली की वजह से ही उसे अपनी ज़िन्दगी से भी हाथ धोना पड़ा। रामचंद्र नाम का लड़के ने बिजली से चिपके कबूतर की जान बचाने के लिए खुद ही बजली के तारों की चपेट में आ गया।

बुधवार को कर्नाटक के दुर्गचित्र के एक हनुमापुरा गांव में रामचंद्र ने एक कबूतर को देखा जो बिजली के तारों में चिपका हुआ था, कबूतर को करंट लग रहा था, उसे ही बचाने के लिए 12 वर्षीय रामचंद्र पेड़ पर चढ़ कर बिजली के खम्भे पर कूद कर कबूतर की जान बचने लगा, जिसकी वजह से वो खुद ही बिजली के तारो से चिपक गया और करंट लगने से उसकी मौके पर मौत हो गयी।

लड़के को करंट लगने के बाद आस-पास की जगह में हड़कंप मच गया, पुलिस ने बताया की लड़के की मौत के बाद उसका शव तारो पर ही लटक रहा था जिसके बाद मुश्किलों से उसके शव को नीचे उतारा गया। रामचंद्र 12 वीं की कक्षा में पढता था, जिसके परिजनों का पता लगाया जा रहा है। आगे की जाँच के लिए पुलिस जुटी हुई है।

Exit mobile version