Karnataka Muda Scam :  ‘हम शुरू से कह रहे हैं राज्यपाल का हो रहा गलत इस्तेमाल’ – परमेश्वर

Karnataka Muda Scam : कर्नाटक में सबसे बड़े घोटाले मुडा मामले में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर जाँच की तलवार लटक रही है।राज्यपाल थावरचंद गहलोत की मंजूरी के बाद सीएम सिद्धारमैया के खिलाफ मुकदमा चलाया गया है। है। कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का बचाव करते हुए राज्यपाल पर बड़ा आरोप लगाया। जी परमेश्वर ने कहा कि राज्यपाल कार्यकाल का गलत इस्तेमाल हो रहा है। इसकी पुष्टि वह पहले भी कई बार कर चुके हैं।

राज्यपाल का हो रहा गलत इस्तेमाल (Karnataka Muda Scam)

कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने राज्यपाल थावरचंद गहलोत द्वारा मुडा मामले में मुख्यमंत्री के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी के बाद बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘हम शुरू से कह रहें हैं कि राज्यपाल के कार्यकाल का गलत इस्तेमाल हो रहा है। अब ये बात साबित हो गई है।’ उन्होंने दावा किया कि सीएम सिद्धारमैया के खिलाफ मुकदमे को मंजूरी देने के लिए राज्यपाल गहलोत पर दबाव बनाया गया था।

गृह मंत्री ने कहा- ‘राज्यपाल पर दबाव था’

जी परमेश्वर ने मीडिया को बताया कि इसमें कोई शक नहीं है कि राज्यपाल ने दबाव में आकर फैसला लिया है। सीएम सिद्धारमैया के खिलाफ कोई सबूत नहीं है कि उन्होंने कोई लिखित या मौखिक निर्देश दिए हों। फिर भी राज्यपाल ने मुडा मामले (Karnataka Muda Scam) में सीएम सिद्धारमैया को कारण बताओ नोटिस जारी किया। जबकि राज्यपाल के कारण बताओ नोटिस पर हर पहलू को विस्तार से समझाया था। लेकिन इसके बाद भी राज्यपाल ने सीएम के खिलाफ मुकदमे के लिए मंजूरी दी।

सीएम सिद्धारमैया लड़ेंगे कानूनी लड़ाई (Karnataka Muda Scam)

गृह मंत्री जी परमेश्वर ने बताया कि राज्यपाल थावरचंद गहलोत के निर्णय के बाद ही राज्य मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गई है। आज शनिवार को शाम 5 बजे बैठक होगी, जिसमें मुडा मामले में पर सीएम सिद्धारमैया के बेगुनाह होने पर चर्चा होगी। इसके साथ ही सिद्धारमैया अपनी कानूनी सलाहकार टीम से चर्चा करेंगे। जिससे आगे की कार्रवाई तय की जा सके।

Also Read : Vidhan Sabha Election 2024 : जानिए जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में किस तारीख को होगा चुनाव

‘पार्टी के हाईकमान मेरे साथ’ – CM सिद्धारमैया

मुडा स्कैम मामले (Karnataka Muda Scam) में फंसे मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अपने बचाव में बयान जारी किया। उन्होंने कहा, “पूरा मंत्रिमंडल, पार्टी हाईकमान, सभी विधायक, एमएलसी, लोकसभा और राज्यसभा सांसद मेरे साथ हैं।” कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने कहा कि एक अगस्त को सरकार ने कैबिनेट बैठक बुलाकर राज्यपाल से निर्णय वापस लेने की मांग की थी। शिवकुमार ने कहा, “शिकायत में कोई दम नहीं है और शिकायत को खारिज करके लोकतंत्र को बचाया जाना चाहिए।”

केंद्र सरकार राज्यों को कर रहीं कंट्रोल – कांग्रेस (Karnataka Muda Scam)

मुडा घोटाले के मामले में राजनीतिक बयानबाजी शुरू हों गई है। राज्यपाल द्वारा सीएम सिद्धारमैया पर मुकदमा चलाने की अनुमति दिए जाने पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर हमला बोला। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि उन्हें पहले से आशंका थी कि भाजपा राज्यों पर नियंत्रण करेगी। भाजपा के दोबारा सत्ता में आने के बाद संवैधानिक पदों का राजनीतिकरण हो रहा है।

Also Read : Kolkata Murder Case : भाजपा का आरोप ‘ममता सरकार ने हड़ताल का समर्थन कर रहें डॉक्टरों का किया तबादला’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *