Karnataka Leader Priyank Kharge : प्रियंका खरगे का अल्टीमेटम ‘6 महीने में आधे भाजपा नेता जेल में होंगे’

Karnataka Leader Priyank Kharge : एमयूडीए में साइट आवंटन घोटाले मामले में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ मुकदमा चलने के बाद कांग्रेस पार्टी लगातार भाजपा पर निशाना साध रही है। दरअसल, मुडा घोटाले में सीएम सिद्धारमैया पर मुकदमा चलाने की अनुमति राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने दी है। जिसके बाद से ही कांग्रेस भाजपा द्वारा राज्यपाल का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगा रही है। जिसपर अब कांग्रेस नेता प्रियंक खरगे ने कहा कि छः महीने के अंदर बीजेपी के आधे नेता जेल में होंगे।

कांग्रेस जादू-टोना नहीं कर रहीं (Karnataka Leader Priyank Kharge)

मुडा मामले में कर्नाटक राज्यपाल द्वारा मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति देने पर कांग्रेस इसे भाजपा की चाल बता रही है। रविवार को कांग्रेस नेता प्रियंक खरगे ने कहा कि कांग्रेस कोई जादू-टोना नहीं कर रही है। राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता राज्य को सुशासन देना है।

6 महीने में आधे बीजेपी नेता जेल में होंगे

कांग्रेस नेता प्रियंक खरगे (Karnataka Leader Priyank Kharge) ने दावा किया कि आगामी छः महीने के अंदर आधे से ज्यादा बीजेपी नेता जेल के अंदर होंगे या फिर जमानत पाने के लिए चक्कर लगा रहें होंगे। उन्होंने आगे कहा कि अब सिद्धारमैया सरकार राज्य की पिछली सरकार (भाजपा) के नेताओं पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की तह तक जाएगी। इसके साथ ही कर्नाटक के राज्यपाल पर भी शिकंजा कसा जाएगा।

बीजेपी के 35 से ज्यादा नेताओं पर मुकदमा

कर्नाटक सरकार के मंत्री और कांग्रेस नेता प्रियांक खरगे (Karnataka Leader Priyank Kharge) ने चेतावनी देते हुए कहा कि राज्य में भाजपा के आधे नेता अगले छह महीनों में या तो जेल में होंगे या जमानत के लिए भागेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार पिछली भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार के मामलों के तह तक जाएगी। भाजपा नेताओं के खिलाफ 35 से ज्यादा भ्रष्टाचार के मामले हैं। इनमें तीन-चार मामलों में तो अंतरिम रिपोर्ट भी सौंपी जा चुकी है। इन सभी भ्रष्ट बीजेपी नेताओं पर अब मुकदमे चलेंगे।

Also Read : Jharkhand Champai Soren : झामुमो छोड़कर भाजपा में शामिल हो सकते हैं चंपई सोरेन

पिछली सरकार में विसंगतियां थीं (Karnataka Leader Priyank Kharge)

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, प्रियांक खरगे ने कहा, “एक सरकार के रूप में हमारी पहली प्राथमिकता एक कुशल शासन देना है, न कि जादू-टोना करना, लेकिन हां, यह कहा जा सकता है कि पिछली सरकार में बहुत सारी विसंगतियां थीं।”

सिद्धारमैया के खिलाफ सबूत नहीं (Karnataka Leader Priyank Kharge)

कांग्रेस नेता प्रियांक खरगे ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ मुडा मामले में बीजेपी के पास कोई सबूत नहीं है। भाजपा केवल आयकर विभाग, केंद्रीय जांच ब्यूरो, प्रवर्तन निदेशालय और राज्यपाल का दुरुपयोग कर सिद्धारमैया को परेशान कर सकते हैं। राज्यपाल गहलोत के जरिये भाजपा राज्य में राजनीतिक उथल-पुथल मचा रही है। प्रियांक खरगे ने कहा कि राज्यपाल कर्नाटक के संवैधानिक प्रमुख नहीं बल्कि कठपुतली हैं। उन्होंने अपने पद से समझौता कर एक भाजपा कार्यकर्ता की तरह व्यवहार कर रहें हैं।

Also Read : Karnataka Muda Scam : ‘हम शुरू से कह रहे हैं राज्यपाल का हो रहा गलत इस्तेमाल’ – परमेश्वर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *