Rewa के करहिया धान खरीदी केंद्र में टीन शेड हुए फुल, धान खरीदी के बाद उन्हें रखने का खड़ा हो गया संकट

Karhiya Paddy Procurement Center of Rewa

Karhiya Paddy Procurement Center of Rewa: रीवा के करहिया धान खरीदी केंद्र में व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं। यहां दो दिन की खरीदी के दौरान सभी टीन शेड फुल हो चुके हैं। और अब सड़कों पर बोरियों की छल्लियां लगाई जा रही हैं। बतादें कि अधिकांश स्थान में निर्माण कार्य चलने की वजह से अब धान खरीदी के बाद उन्हें रखने का संकट खड़ा हो गया है। समिति संचालकों का कहना है कि यदि उठाव जल्दी नहीं हुआ तो धान खरीदी रोकनी पड़ेगी। हालांकि प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि धान खरीदी सुचारू रूप से की जा रही है और इसके लिए सभी तरह के इंतजाम किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *