खुल गया Kareena Kapoor सबसे बड़ा राज! इस धर्म को फॉलो करती हैं एक्ट्रेस

Kareena Kapoor

Kareena Kapoor News: सभी जानते हैं कि बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान सिंधी हैं, लेकिन उन्होंने मुस्लिम परिवार में शादी की है। ऐसे में उनके फैंस हमेशा यह जानना चाहते हैं कि आखिर करीना कपूर खान किस धर्म को फॉलो करती हैं? क्या वह हिंदू धर्म को फॉलो करती हैं या फिर मुस्लिम धर्म को? एक्ट्रेस अपने बच्चों को कौन-सा धर्म फॉलो करवाती हैं? आखिरकार इन सभी सवालों के जवाब अब सामने आ चुके हैं। आइए बताते हैं।

Kareena Kapoor
Kareena Kapoor

कौन-सा धर्म फॉलो करती हैं करीना कपूर?

दरअसल, करीना कपूर खान के यहां काम चुकीं पीडियाट्रिक नर्स ललिता डिसिल्वा ने बताया है कि बेबो कौन सा धर्म मानती हैं। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि करीना अपने बच्चों को कौन सा भजन सुनाने को बोलती थीं। ललिता ने बताया कि करीना की मां बबीता काफी अनुशासनप्रिय हैं। ललिता ने सिलेब्स की तारीफ की कि वे अपने बच्चों का बहुत ध्यान रखते हैं। उन्होंने करीना की तारीफ करते हुए कहा- ”करीना बच्चों को बहुत प्यार करती हैं। वह बहुत अनुशासित हैं और शायद इसलिए क्योंकि उनकी मां बबीता भी ऐसी हैं। मैंने करीना का बचपन पर्सनली नहीं देखा लेकिन जैसा कि मुझे बताया गया कि उनकी मां बबीता बहुत डिसिप्लिन्ड थीं। हमेशा उन लोगों की पढ़ाई का ध्यान रखतीं और टाइम टेबल फॉलो करती थीं।”

ये भी पढ़ें: Mika Singh की बाहों में ये हसीना, आखिर क्या पक रही खिचड़ी

बच्चों को कौन-सा भजन सुनाती हैं करीना?

करीना की आस्था पर ललिता ने बताया- ”करीना अपनी मां की तरह क्रिश्चियैनिटी को फॉलो करती हैं। वह मुझसे बोलती थीं, अगर चाहो तो मेरे बच्चों को भजन सुना सकती हो। मैं भजन सुनाती थी। करीना मुझसे पंजाबी भजन, एक ओंकार प्ले करने के लिए भी बोलती थीं। उन्हें पता है कि बच्चों के आसपास वातावरण पॉजिटिव रखना जरूरी है।”

राम चरण की बच्ची की हैं केयरटेकर

बता दें कि ललिता अब राम चरण के बेटी क्लिन कारा की केयर टेकर हैं। उन्होंने सिलेब्स की ट्रोलिंग पर कहा कि बच्चों को कैसे संभालना है, यह हम लोगों से ज्यादा उन्हें अच्छी तरह पता होता है। लोग बेवजह ट्रोलिंग करते हैं।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: पहले हफ्ते ही अदनान शेख हुए एविक्ट तो मुनव्वर फारूकी ने उड़ाया मजाक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *