मशहूर कथाकार और कवि कुमार विश्वास को कौन नहीं जानता, कुमार विश्वास अपने व्यंग क लिए भी काफी प्रख्यात हैं जो किसी भी नेता पर कटाक्ष कसने से परहेज नहीं करते और लोगों को उनकी यही शैली पसंद भी आती है. मगर बीते कुछ दिनों से कुमार विश्वास को काफी हेट मिल रही है, अब उनका मुखर होकर बोलना लोगों को अच्छा नहीं लग रहा है. कुछ दिन पहले कुमार विश्वास ने इशारों इशारों में सोनाक्षी सिन्हा पर कटाक्ष किया था। तब लोगों को ये बात अच्छी नहीं लगी थी कि कुमार विश्वास जैसे बड़े कवि ने इतनी छोटी बात कही. लेकिन इस बार कुमार विश्वास ने एक छोटे से बच्चे को अपना निशाना बनाया है. उस बच्चे को सब जानते हैं ‘तैमूर अली खान ‘
कुमार विश्वास ने अब सैफ अली खान, उनकी पत्नी करीना कपूर खान और दोनों के बेटे तैमूर अली खान को निशाने में लिया है. एक कार्यक्रम में अपनी बात रखते हुए कुमार विश्वास ने कहा कि – अब ये नहीं चलेगा कि लोकप्रियता हमसे लो, पैसा हम दें, टिकट हम खरीदें, हीरोइन हम बनाएं, हीरो भी हम बनाएं और तुम्हारी तीसरी शादी से जो औलाद होगी तो तुम उसका नाम आक्रमणकारी के नाम पर रख दोगे।
कुमार विश्वास ने ये भी कहा कि – अपने बच्चे का नाम रिजवान रख लेते, उस्मान रख लेते, यूनुस रख लेते, हुजूर के नाम पर रख लेते, लेकिन तुम्हे एक ही नाम मिला, जिस बद्तमीज आदमी ने, जिस लंगड़े ने हिंदुस्तान आकर यहां की मां – बहनों का बलात्कार किया वो लफंगा ही मिला इतने प्यारे बच्चे का नाम रखने के लिए ?
कुमार विश्वास ने एक तरफ से बिना नाम लिए धमकी भी दी. उन्होंने कहा कि अब अगर इसे हीरो बनाओगे तो हम इसे खलनायक तक नहीं बनने देंगे, ये याद रखना आप, भारत जागा हुआ है.
देखा जाए तो कुमार विश्वास का तैमूर अली खान को लेकर कही बातें लोगों को पसंद नहीं आ रही हैं. सोशल मीडिया में लोग कुमार विश्वास को लेकर बहुत बुरा – भला बोल रहे हैं. लोगों का कहना है कि इस बात को 8 साल बीत गए हैं, एक बच्चे को सिर्फ उसके नाम के कारण 8 सालों से ट्रॉल किया जा रहा है. और देखा जाए तो ये जरूरी भी नहीं है कि खान फेमिली ने अपने बच्चे का नाम उसी मंगोली आक्रमणकारी तैमूर लंग के नाम पर रखा हो. तैमूर का अर्थ लोहा और लोहे जैसा सख्त होता है. हमने इंटरनेट में खोजा तो पता चला कि 2016 तक के रिकॉर्ड अनुसार भारत में 5500 से ज्यादा लोगों का नाम तैमूर है जिनमे से 3300 से ज्यादा पश्चिम बंगाल से हैं. बता दें कि जब तैमूर अली खान 20 दिसंबर 2016 के दिन पैदा हुआ था उसी दिन से उसके नाम को लेकर बवाल मच गया था. शायद ये इतिहास में पहली बार हुआ होगा जब किसी पैदा हुए बच्चे के नाम पर पूरे देश में बवाल मचा हो और आज तक उसके नाम के लिए, उसे निशाने में लिया जा रहा है.
खैर निशाने पर अब कुमार विश्वास हैं जिन्हे सोशल मीडिया में खूब कोसा जा रहा है। लोग कह रहे हैं कि एक तरफ देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी तैमूर से मिलने की इक्षा जाता रहे हैं वहीं कुमार विश्वास उस बच्चे को धमकी दे रहे हैं. बहरहाल इस मामले में तैमूर के माता पिता का कोई रिएक्शन नहीं आया है, वैसे तब भी नहीं आया था जब एक दिन के पैदा हुए बच्चे की लोग तैमूर लंग से तुलना कर रहे हैं. इस पूरे मसले पर आप हमें अपनी राय जरूर दें और ऐसी ही खबरों के लिए शब्द सांची के साथ बने रहें