Bigg Boss 18 Winner Karan Veer Mehra News: ‘’बिग बॉस 18′ की ट्रॉफी की रेस में करणवीर मेहरा, रजत दलाल और विवियन डीसेना के बीच कड़ी टक्कर थी, लेकिन करणवीर बिग बॉस 18 के विजेता बनकर उभरे. उन्हें शुरू से ही ट्रॉफी का प्रबल दावेदार माना जा रहा था. सीजन की शुरुआत से ही उन्हें विजेता माना जा रहा था. ईशा सिंह के बाहर होने के बाद चुम दरंग शो से बाहर हो गए. रजत दलाल, अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना और करण वीर मेहरा के बीच कड़ी टक्कर थी, लेकिन अविनाश मिश्रा टॉप 3 में जगह नहीं बना पाए और शो से बाहर हो गए।
बेटे के साथ बिग बॉस 18 पहुंचे आमिर खान | Bigg Boss 18 Winner
जब सलमान खान ने अविनाश से पूछा कि बिग बॉस 18 की ट्रॉफी कौन जीत सकता है, तो उन्होंने विवियन डीसेना का नाम लिया, लेकिन साथ ही कहा कि करण वीर मेहरा भी ट्रॉफी जीतकर सबको चौंकाने का दम रखते हैं. बिग बॉस 18 के फिनाले में कई सेलेब्रिटीज भी शामिल हुए। आमिर खान अपने बेटे जुनैद खान और खुशी कपूर के साथ अपनी अगली फिल्म ‘लवयापा’ का प्रमोशन करते नजर आए। बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट अंकिता लोखंडे और विक्की जैन भी अपने अगले शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ के बारे में बात करने के लिए फिनाले में पहुंचे।
‘खतरों के खिलाड़ी 14’ भी जीत चुके हैं करणवीर । Bigg Boss 18 Winner
करणवीर मेहरा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2005 में ‘रीमिक्स’ शो से की थी। उन्होंने ‘बीवी और मैं’ में भी मुख्य भूमिका निभाई थी। वे ‘रागिनी एमएमएस 2’, ‘मेरे डैड की मारुति’, ‘ब्लड मनी’, ‘बदमाशियां’ और ‘आमीन’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आए थे। वे ‘फियर फैक्टर, खतरों के खिलाड़ी 14’ भी जीत चुके हैं।
करणवीर मेहरा ने इन शो में किया काम |
करणवीर मेहरा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2005 में टीवी शो रीमिक्स से की थी। उन्होंने शो में आदित्य का किरदार निभाया था। इसके बाद एक्टर ने साथ रहेगा ऑलवेज,सत्य की शक्ति, विरुद्ध, हम लड़कियां, बहनें और पवित्र रिश्ता जैसे शोज में काम किया। इसके अलावा एक्टर ने इट्स नॉट दैट सिंपल और पॉइजन 2 जैसी वेब सीरीज में भी काम किया है। उनकी अपकमिंग वेब सीरीज कपल ऑफ मिस्टेक्स है, जिसमें वह अश्विन का किरदार निभाते नजर आएंगे।
Read Also : Vodafone Share: शेयर बाजार में Vodafone ,Idea का धमाल, AGR छूट की अटकलों से शेयर उछले