Karan Veer Mehra ने की Chum Darang की तारीफ, कहा ‘मेरे लिए अनोखी शख्सियत…’

karan veer mehra and chum darang relationship

Karan Veer Mehra and Chum Darang Relationship: टीवी के टॉप रियलिटी शो में से एक बिग बॉस का सीजन 18 हाल ही में खत्म हुआ है। इस शो में सभी ने अपने-अपने हिसाब से अपने रिश्ते बनाए। इस घर के सभी कंटेस्टेंट में से करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) और चुम दरंग (Chum Darang) का रिश्ता काफी चर्चा में रहा। शो में लोगों को दोनों की केमिस्ट्री काफी पसंद आई और दोनों एक-दूसरे की ढाल बने नजर आए। वहीं, घर से निकलने और बिग बॉस सीजन 18 की ट्रॉफी जीतने के बाद करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) और चुम दरंग का रिश्ता चर्चा में है। करण अपने सोशल मीडिया हैंडल पर चुम के साथ हजारों शानदार तस्वीरें भी शेयर कर रहे हैं। इसी बीच करण ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने और चुम (Chum Darang) के बारे में बताया कि कैसे चुम ने उन्हें एक बेहतर इंसान बनने में मदद की है।

करण वीर मेहरा ने चुम दरंग के बारे में किया खुलासा

करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) ने सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले रियलिटी शो बिग बॉस का सीजन 18 जीत लिया है। शो जीतने के बाद करण और चुम (Chum Darang) के रिश्ते को लेकर काफी चर्चा हो रही है। इस बीच पिंकविला को दिए इंटरव्यू के दौरान करण ने चुम के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलासा किया। चुम के बारे में बात करते हुए करण वीर मेहरा ने कहा, ‘चुम दरंग मेरे लिए एक बहुत ही अनोखी शख्सियत है जिसने मेरी जिंदगी में योगदान दिया है… मैं उस शो में इसलिए गया था ताकि मैं एक बेहतर इंसान बनकर सामने आ सकूं और उम्मीद है कि ऐसा हुआ है।’ करण (Karan Veer Mehra) आगे कहते हैं, ‘चुम (Chum Darang) मेरी जिंदगी में एक अहम योगदान है, जिसकी वजह से मैं बेहतर बन रहा था, मुझे बदला लेने का मन करता था, तब वो कहती थी, नहीं यार तुम इससे बेहतर तरीका जानते हो… तब मैं कहता था ठीक है…’ शो के बारे में बात करते हुए करण ने कहा कि जब वो अंडे लेकर भाग गए थे, तब उसने खा था नहीं लो ये दे दो…।

इस शो में नजर आएंगे करण

बिग बॉस सीजन 18 के विनर करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) के करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2024 में खतरों के खिलाड़ी शो का सीजन 14 जीता है। इसके बाद वो बिग बॉस 18 का हिस्सा रहे हैं और शो भी जीता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर करण वीर मेहरा से पूछा गया कि बिग बॉस 18 और खतरों के खिलाड़ी जीतने के बाद अब वह किस प्रोजेक्ट पर काम करने वाले हैं। इसका जवाब देते हुए एक्टर (Karan Veer Mehra) ने बताया कि अब वह शो ‘लाफ्टर शेफ’ के मेकर्स के कॉल का इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद है कि अब करण वीर मेहरा जल्द ही शो ‘लाफ्टर शेफ’ में नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *