Karan Johar’s New Show The Traitor: करन जौहर ने रेबेल किड अपूर्वा को बनाया ट्रेटर

Karan Johar's New Show The Traitor

Karan Johar’s New Show The Traitor: बॉलीवुड के सबसे मशहूर सेलेब्रिटी में से एक करण जौहर एक बार फिर से सुर्खियों में है। जी हां इस बार वो कुछ ऐसा करने जा रहे हैं जो भारतीय फ़िल्म इंडस्ट्री को हिलाने वाला है। करण जौहर ग्लोबल लेवल पर पॉपुलर शो ट्रेटर (the traitor show) का भारतीय वर्जन लेकर आ रहे हैं। वह अपने नए इस रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ के साथ दर्शकों को रोमांच और ड्रामे की एक नई दुनिया में ले जा रहे हैं।

Karan Johar's New Show The Traitor
Karan Johar’s New Show The Traitor

एमेजॉन प्राइम वीडियो पर 12 जून (the traitor show release) को रिलीज होने वाला यह शो विश्व भर में 35 से अधिक देशों में लोकप्रिय हो चुके इस फॉर्मेट का भारतीय संस्करण है। करण की मेजबानी में इस शो में मसाले के साथ-साथ बहुत सारे विवादों का तड़का तो लगकर रहेगा ही, साथ ही साथ यह रिलेशनशिप और दोस्ती की नई परिभाषाएं भी गढ़ेगा।
करण जौहर इससे पहले कॉफी विद करण और बिग बॉस OTT (big boss ott 2025) की मेजबानी कर चुके हैं।

उनके शो कॉफी विद करण के लगभग हर सीजन में कोई ना कोई बहुत बड़ा विवाद होता रहा है और फिल्म इंडस्ट्री की कई चटकारेदार खबरें भी करण के शो के माध्यम से लोगों तक पहुंचती रही हैं। ऐसे में लोग तो यही उम्मीद लगाए बैठे हैं कि करण की इस शो से एक बार फिर से चटकारों और मसालेदार खबरों का बाजार गर्म होने वाला है।

और पढ़ें: Mukul Dev’s Last Instagram Post: क्या मुकुल देव को अपनी मौत का पूर्वाभास था

करण के शो में एंट्री रेबेल किड अपूर्वा की

शो में कई मशहूर हस्तियां हिस्सा ले रही हैं, जिनमें उर्फी जावेद, एल्विश यादव, करण कुंद्रा, राज कुंद्रा, रफ्तार, और अपूर्वा मुखिजा उर्फ द रेबल किड(rebel kid apurva mukhija) शामिल हैं। रेबेल किड के शामिल होने के बारे में करण ने भी बहुत उत्साहपूर्वक बताया। उन्होंने जब शो की जानकारी मीडिया को दी तो अपूर्वा का खास जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे शो में सेलिब्रिटीज तो बहुत हैं लेकिन एक रेबेल भी है जो की एक किड भी है।

शो में इतने बड़े-बड़े नाम जुड़ चुके हैं और उनके साथ इतनी कंट्रोवर्सी जुड़ी हुई है कि यह देखते हुए यही लग रहा है कि वह तो बहुत ही रोमांचक होने वाला है। शो का फॉर्मेट भी कुछ ऐसा है कि यह रोमांच कई गुना और बढ़ जाए।

क्या है द ट्रेटर्स का प्लाट?(kya hai the traitor show ka plot)

‘द ट्रेटर्स’ एक रोमांचक रियलिटी शो है, जिसमें 20 प्रतियोगी एक शाही महल में एक भारी-भरकम नकद पुरस्कार के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। लेकिन ट्विस्ट यह है कि कुछ प्रतियोगियों को करण द्वारा गुप्त रूप से ‘ट्रेटर’ (धोखेबाज) चुना जाएगा। इन ट्रेटर्स का काम होगा बाकी ‘फेथफुल’ प्रतियोगियों को चुपके से खेल से बाहर करना, जबकि बाकी खिलाड़ियों को मिशन पूरे करते हुए इन धोखेबाजों की पहचान करनी होगी। यह खेल विश्वास और धोखे की एक जटिल जाल में उलझा है, जो दर्शकों को अपनी सीट से बांधे रखेगा। अब ऐसे फॉर्मेट में ऐसे बवाल मचाने वाले सेलिब्रिटी क्या गुल खिलाएंगे यह तो वक्त ही बताएगा लेकिन एक बात तो तय है कि दर्शकों का एंटरटेनमेंट फुल होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *