Kapil Sharma Canada Cafe Controversy: कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर हुआ हमला कपिल की सुरक्षा बढ़ाई गई

Kapil Sharma Canada Cafe Controversy

Kapil Sharma Canada Cafe Controversy: 10 जुलाई की रात कनाडा में स्थित कपिल शर्मा के कैफे कैप्स कैफे ( kapil sharma’s kap’s cafe) में एक खालिस्तानी आतंकवादी ने हमला कर दिया। देर रात में हुए इस हमले में किसी के घायल होने की खबर तो नहीं आई है लेकिन कैफे को बहुत नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कपिल के इस कैफे की ओपनिंग 3 दिन पहले ही हुई थी। बुधवार रात कैफे के बाहर एक कार से एक व्यक्ति ने लगातार नौ राउंड की फायरिंग की।इसके बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल रहा।

क्या है मामला और किसने ली हमले की जिम्मेदारी (kap’s cafe gun fire)

कपिल के कैफे में हुए हमले की जिम्मेदारी कनाडा के खालिस्तानी आतंकवादी संगठन बीकेआई बब्बर खालसा इंटरनेशनल (babbar khalsa international ) ने ली है।हमले के बाद हमलावर आतंकवादी ने खुद का आत्मसमर्पण भी कर दिया।
हमलावर का नाम हरिजीत सिंह लड्डी बताया जा रहा है। यह एक वांटेड अपराधी है और एनआईए की लिस्ट में भी शामिल है।
बताया जा रहा है यह हमला कपिल शर्मा की पूर्व में निहंग सिखों के ऊपर की गई टिप्पणी का जवाब है। हमले के बाद कपिल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और उन संदिग्धों की जांच की जा रही है जो इस हमले में जुड़े हो सकते हैं।

Kapil Sharma Canada Cafe Controversy
Kapil Sharma Canada Cafe Controversy

क्या कपिल की इंटरनेशनल फेम पर है हमला (kapil sharma security)

हमले के बारे में कपिल ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि वह अभी भी इसे प्रोसेस कर रहे हैं और वह बहुत हैरान है। वहीं कैफे की टीम की तरफ से मैसेज दिया गया है की पूरी टीम इस हमले से शॉक में है,लेकिन वह डरने वाले नहीं है। बताया जा रहा है कि कपिल की लगातार अंतरराष्ट्रीय मंच पर बढ़ती लोकप्रियता कई लोगों को खटक रही है।

और पढ़ें: सनी देओल ने पूरी की बॉर्डर 2 की शूटिंग, शेयर किया फौजी लुक

हाल ही में कपिल का द ग्रेट इंडियन कपिल शो का तीसरा सीजन (great indian comedy show kapil sharma season 3) लॉन्च हुआ इसके बाद से ही कपिल प्रोफेशनल लेवल पर बहुत बड़े स्टार बन चुके हैं ।कपिल शर्मा ने पिछले साल तक 300 करोड रुपए तक की संपत्ति बनाई और टीवी स्टार होकर इतना पैसा कमाने वाले वह पहले टीवी स्टार बन गए हैं। अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलने के बाद कपिल खालिस्तानियों की नजरों में आ गए हैं ।

पूर्व में की गई गलतियों से सीखते हुए कपिल ने राजनीतिक टिप्पणियां करने से परहेज किया हुआ है शायद इसी वजह से उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। हालांकि इन सब का असर कपिल के शो पर बिल्कुल भी नहीं पड़ रहा है और उनका शो नेटफ्लिक्स के टॉप में ट्रेंड्स कर रहा है। उन्हें न सिर्फ राष्ट्रीय स्तर पर बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ढेर सारा प्यार मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *