Kis Kisko Pyaar Karoon 2: कपिल शर्मा की किस किस को प्यार करूं 2 का ऐलान, देखें पोस्टर

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा अब अपनी फिल्म किस किस को प्यार करूं का सीक्वल लेकर आ रहें हैं, जिसका ऑफिशियल तौर आज कर दिया गया है। वैसे काफी समय से खबरें आ रहीं थीं कि कपिल शर्मा की किस-किस को प्यार करूं का सीक्वल बनने वाला है, लेकिन अब तक कुछ ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं दी गई थी, आज ईद के खास मौके पर ईदी देते हुए कपिल शर्मा की आने वाली फिल्म किस किस को प्यार करूं 2 का ऐलान कर दिया गया है।

किस किस को प्यार करूं 2 का पोस्टर

कपिल शर्मा की अपकमिंग फिल्म किस किस को प्यार करूं 2 का पोस्टर भी सामने आ चुका है। पोस्टर के साथ ही मेकर्स ने फिल्म अनाउंस की। किस किस को प्यार करूं 2 का सामने आया पोस्टर बेहद दिलचस्प है, इसमें कपिल शर्मा दूल्हे के गेटअप में दिखाई दे रहें हैं, उनके साथ उनकी दुल्हनिया भी हैं, लेकिन घूंघट के कारण दुल्हनिया का चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है। कपिल शर्मा ने पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “ईद मुबारक।”

कपिल शर्मा संग नजर आएंगी कौन सी एक्ट्रेस

बताते चलें कि कपिल शर्मा की फिल्म किस किस को प्यार करूं का पहला पार्ट 2015 में रिलीज हुआ था, फिल्म को ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिला था, वहीं अब 10 साल बाद मेकर्स ने सीक्वल का ऐलान कर दिया है। किस किस को प्यार करूं 2 में कपिल शर्मा संग कौन सी अदाकारा नजर आएंगी, अभी इससे जुड़ी डिटेल सामने नहीं आई है, लेकिन कपिल शर्मा के साथ अभिनेता मनजोत सिंह नजर आएंगे। फिल्म का डायरेक्शन अनुकल्प गोस्वामी करेंगे। फिल्म की रिलीज डेट से भी अभी पर्दा नहीं उठाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *