Site icon SHABD SANCHI

उज्जैन की गलियों में भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने खेला क्रिकेट, लगाया जदुई शॉटृस

Former India captain Kapil Dev playing street cricket with locals in Ujjain

उज्जैन। क्रिकेट की दुनिया के जादूगर और भारत को क्रिकेट में पहला विश्व कप दिलाने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी कपिल देव का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। यह वीडियो उज्जैन का बताया जा रहा है, जिसमें वह शहर के फ्रीगंज क्षेत्र स्थित एक गली में बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते हुए कैमरे में कैद हुए है। ज्ञात हो कि ये वही कपिल देव है जिन्होने वर्ष 1983 में देश को वर्ल्ड कप जीताया था।

बच्चो ने उठाया आनंद

जानकारी के तहत धुरंधर क्रिकेटर कपिल देव कुछ समय के लिए उज्जैन में अपने दोस्त से मिलने आए। जहा वे सहज अंदाज में बच्चों के साथ सड़कों पर बल्लेबाजी करने लगे। बच्चों को भी कपिल देव के साथ खेलकर आनंद आया।

दोस्त से मिलने आए थें उज्जैन

क्रिकेटर कपिल देव मंगलवार को उज्जैन में अपने दोस्त मोहनलाल सोनी व सरला सोनी के निवास पर पहुचे थें। इस दौरान वे प्रोटोकाल से दूर रहे। सामान्य तरीके से उज्जैन पहुंचे कपिल देव ने फ्रीगंज क्षेत्र में सहज ही बच्चों के साथ क्रिकेट खेला। एक गली में बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते हुए देख आते-जाते हर किसी ने कपिल देव की सादगी को देखा।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Exit mobile version