Kanwar Yatra 2024 : महादेव के साथ इस राजनेता की फोटो वाली बिक रहीं कांवड़ियां टी-शर्ट

Kanwar Yatra 2024 : श्रावण माह में कांवड़ियों की यात्रा शुरू हो रही है। बाज़ारों में भगवा रंग के कांवड़ियां टी-शर्ट की धूम मची है। खास बात यह है कि इस टी-शर्ट में महादेव के साथ पीएम मोदी और सीएम योगी की तस्वीर भी छपी है। साथ में बुलडोजर भी बना है। टी-शर्ट के साथ गमछा भी है। मार्केट में डिमांड बढ़ने के कारण इस टी-शर्ट के दाम दोगुने कर दिए गए हैं। इसके बाद भी टी-शर्ट की खूब बिक्री हो रही है।

योगी-मोदी की भगवा टी-शर्ट

22 जुलाई से सावन की शुरुआत हो रही है। सावन में भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करने के लिए कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra 2024) भी शुरू हो रही है। लोगों ने भगवा टी-शर्ट की खरीददारी करना शुरू कर दिया है। बाजार में भगवा रंग की टी-शर्ट गमछे के साथ उपलब्ध है। यह सामान्य टी-शर्ट भी अब दोगुनी कीमत में बिक रही है। जिसकी वजह है, इस टी-शर्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ की फोटो बनी है। मोदी-योगी की जोड़ी वाली टी-शर्ट कांवड़ियों को खूब लुभा रही है।

टी-शर्ट में बुलडोज़र की छाप (Kanwar Yatra 2024)

कांवड़ियां टी-शर्ट में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बुलडोजर को भी जगह दी गई है। टी-शर्ट में बुलडोजर की छाप बनाई गई है। इस टी-शर्ट में सबसे फ्रंट में जय महादेव और जय योगी बाबा लिखा है। बाजार में टी-शर्ट के साथ कांवड़ियों के लिए भगवा टोपी, लोअर, बनियान, अंडरवियर, बैग भी उपलब्ध है।

योगी-मोदी टी-शर्ट के दोगुने दाम

कांवड़ यात्रियों (Kanwar Yatra 2024) के लिए बाजार में बिक रही योगी-मोदी टी-शर्ट सामान्य से दोगुने दाम पर बिक रही हैं। लखनऊ वस्त्र विक्रेता हरेंद्र कुमार ने बताया कि सामान्य टी-शर्ट का दाम 150 रुपये है। जबकि योगी-मोदी की फोटो वाली टी-शर्ट 400 रुपये में बिक रही है। भगवा लोअर का दाम 200 से 400 रुपये तक है। जबकि भगवा टोपी, बनियान, बैग और चश्मों की कीमत अलग-अलग है। एक अन्य दुकानदार ने बताया कि सावन शुरू होने से पहले ही कांवड़ियों की टी-शर्ट की डिमांड बढ़ जाती है।

टी-शर्ट की हो रही एडवांस बुकिंग (Kanwar Yatra 2024)

इस टी-शर्ट की डिमांड इतनी अधिक हो है कि बाजार में इसकी कमी के चलते एडवांस बुकिंग की जा रही है। लखनऊ में काला पत्थर रोड पर वस्त्र विक्रेता ने बताया कि दुकानों में योगी-मोदी की फोटो वाली टी-शर्ट खत्म हो चुकी हैं। अब और टी-शर्ट की मांग के लिए 50 से लोगों ने एडवांस बुकिंग कराई है। लोगों ने पहले ही टी-शर्ट के लिए भुगतान भी कर दिया है।

लखनऊ में इन बाजारों में हो रही बिक्री

अगर आप को भी कांवड़ियां (Kanwar Yatra 2024) टी-शर्ट चाहिए और मिल नहीं पा रही है। ऐसे में आप लखनऊ से योगी-मोदी वाली भगवा टी-शर्ट खरीद सकते हैं या ऑर्डर भी कर सकते हैं। ट्रांस हिंडन में काला पत्थर रोड इंदिरापुरम, वसुंधरा, वैशाली, कौशांबी, राजेंद्रनगर, लाजपत नगर में योगी-मोदी भगवा टी-शर्ट और अन्य कांवड़ियों की सामग्री उपलब्ध है।

Also Read : Haryana Bhagwant Mann : हरियाणा की 90 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी AAP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *