Site icon SHABD SANCHI

Kantara Chapter 1 में Rishab Shetty किस देवता का रोल कर रहे? पता चल गया

Kantara Chapter 1: कांतारा चैप्टर 1 (Kantara Chapter 1) का फर्स्ट लुक 27 नवंबर को रिलीज़ कर दिया गया है. रिलीज़ होते ही इस फर्स्ट लुक ने बवाल मचाना शुरू कर दिया है. इसकी शूटिंग दिसंबर से शुरू कर दी जाएगी और अगस्त 2024 तक फिल्म बनकर तैयार हो जाएगी। मेकर्स इस फिल्म को 7 भाषाओं में रिलीज़ (7 Languages) करने वाले हैं. फैंस इस अपकमिंग फिल्म को लेकर काफी जिज्ञासु हो रहे हैं, और हो भी क्यों ना? ऋषभ शेट्टी (Rishabh Shetty) के निर्देशन में बनी इस फिल्म का फर्स्ट लुक कई तरह के सवाल जो पैदा कर रहा है. लेकिन इन सब के बीच एक बात तो साफ़ है की 2024 में फैंस को भक्ति और एंटरटेनमेंट का भरपूर चस्का लगने वाला है.

कांतारा चैप्टर 1 में किस भगवन के अवतार में नज़र आएंगे ऋषभ शेट्टी?

Kantara Chapter 1 Rishabh Shetty Role: कांतारा चैप्टर 1 के फर्स्ट लुक के वीडियो के शुरुवात में ही ऋषभ शेट्टी बड़े बाल और मैस्कुलिन बॉडी के साथ एक योद्धा के लुक में नज़र आ रहे हैं. जिनके एक हाथ में भगवन परशुराम का फरसा और दूसरे हाथ में भगवान शिव का त्रिशूल है. इसके अलावा इनका पूरा चेहरा और शरीर खून से लतपत है. वहीं, इनकी आँखों में आग नज़र आ रहा है. ऐसा लगता है मानो साक्षात भगवान शिव के दर्शन हो रहे हों. लेकिन वीडियो के शुरुआत में ही एक लाइन आती है जिसमें लिखा है कि ‘कदंब के शासनकाल के दौरान’ (During the reign of Kadamba).

दरअसल, ‘कदंब’ (Kadamba) शब्द त्रिलोचक कदंब (Trilochak Kadamba) के नाम पर है. इन्हीं के नाम पर कदंब साम्राज्य (Kadamba Dynasty) की उत्पत्ति हुई थी. यह एक बहुत बड़े योद्धा थे, जिनकी 4 भुजाएं और 3 आँखे थी. इनकी उत्पत्ति भगवान शिव के पसीने से कदंब के पेड़ के नीचे हुई थी, जिसके बाद इनका नाम ‘कदंब’ पड़ गया.

Rishab Shetty Role In Kantara 2: वहीं, दूसरी ओर इस वीडियो को ध्यान से देखा जाए तो उस योद्धा के दोनों कान के पास 2 दाढ़ (दांत) नज़र आएंगे, जो भगवन विष्णु के वराह अवतार के जैसा है. दरअसल, वराह (जंगली सूअर) भगवान विष्णु का अवतार है.

पंजुरली देव की कहानी

Story Of Panjurli Deity: पौराणिक मान्यताओं के अनुसार एक वराह के 5 बच्चे हुए जिनमें से एक बच्चा पीछे ही छूट गया. उसी वक्त माता पार्वती आसपास भ्रमण करते हुए वहां जा पहुंची। जब उन्होंने उस छोटे से वराह को रट बिलखते हुए देखा तो उन्हें उस पर दया आ गई और वह उस छोटे से वराह को अपने साथ कैलाश लेकर आ गई. लेकिन जैसे-जैसे वराह बड़ा होने लगा वैसे-वैसे उसने अपना विकराल रूप लेना शुरू कर दिया। धीरे-धीरे उसके दांत भी बड़े होने लगे लगे जिससे उसे बहुत खुजली होती थी और उस खुजली से बचने के लिए वो धरती पर लगी सभी फसलों को बर्बाद करने लगा. जिसकी वजह से पुरे संसार में भोजन की कमी होने लगी. इस बात की खबर जब भगवन शिव को लगी तब सृष्टि के कल्याण के लिए उन्होंने उस वराह का वध करने का निर्णय लिया।

जब यह बात माता पार्वती को पता चली तब उन्होंने अपने आराध्य से उस वराह का वध ना करने की विनती की. जिनकी विनती मानकर भगवान शिव ने उस वराह के प्राण तो नहीं लिए लेकिन उसे पृथ्वी पर जाने का श्राप दे दिया बदले में उस वराह को कई दिव्य शक्तियां भी दी, जिससे वह पृथ्वी के मनुष्यों और उनके फसलों की रक्षा कर सके. उसी वक्त से उस वराह को पृथ्वी के लोग ‘पंजुरली’ देवता (Panjurli Devta) के नाम से जानने लगे. ‘पंजुरली’ का तुलु भाषा में अर्थ युवा वराह है.

अब मेकर्स ने एक ही लुक में भगवन के दो अवतार को दिखाकर फैंस को कंफ्यूज कर दिया है कि आखिर ऋषभ शेट्टी फिल्म में भगवन के किस अवतार में नज़र आने वाले हैं.

Exit mobile version