Kantara Chapter 1 Trailor: कांतारा चैप्टर 1 रिलीज के लिए तैयार, जानिए क्या है कहानी

Kantara Chapter 1 Trailor

Kantara Chapter 1 Trailor: ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा चैप्टर 1 जोकि उनकी पिछली हिट फिल्म कांतारा का प्रीक्वेल है दो अक्टूबर के दिन रिलीज के लिए तैयार है। अभी तक फिल्म का सिर्फ एक पोस्टर आया हुआ था जिसमें प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म की रिलीज डेट को कंफर्म किया था। उसके कुछ दिन बाद फिल्म का रैप अप बिहाइंड द सीन भी आया। इसमें फिल्म को रैप अप यानी ख़त्म करने की बात कही गई।

Kantara Chapter 1 Trailor
Kantara Chapter 1 Trailor

उसके बाद से फिल्म का कोई भी मैटेरियल बाहर नहीं आ रहा था, जिससे दर्शक थोड़े चिंतित हो गए थे। कांतारा चैप्टर 1 का इंतजार बहुत से दर्शकों को है ,ऐसे में यह चिंता होना स्वाभाविक है,लेकिन अब जो खबर निकल कर बाहर आ रही है।उससे दर्शकों की उत्सुकता बढ़ गई है।

पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ ने बताया है कि उन्होंने कांतारा चैप्टर 1 के लिए स्पेशल सॉन्ग गाया है। उन्होंने बताया कि जब कांतारा की टीम ने उनसे इस गाने के लिए कांटेक्ट किया तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ। इस गाने की रिकॉर्डिंग करने के लिए वह बहुत ही इमोशनल हो गए और गाने को सुनने के बाद उन्हें अपने ऊपर फक्र महसूस हो रहा था। उन्होंने ऋषभ शेट्टी की भी खूब तारीफ की उन्होंने बताया कि इस फिल्म के लिए ऋषभ शेट्टी ने जीत जान लगा दी है।

कांतारा चैप्टर 1के लिए ऋषभ शेट्टी ने झोंकी पूरी ताक़त

ऋषभ शेट्टी अपनी इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं। वे इस फिल्म में एक्टिंग करने के साथ-साथ इस फिल्म का निर्देशन भी कर रहे हैं और इसलिए वह एक भी कमी छोड़ना नहीं चाहते हैं। फिल्म का प्रोडक्शन भी अपने आप में बहुत ही बड़ा अचंभा रहा है। ऋषभ शेट्टी ने इस फिल्म का प्रोडक्शन लगभग 235 दिनों में पूरा किया और इससे कंप्लीट होने में लगभग 3 साल लग गए। ऋषभ शेट्टी के अलावा इतना समय सिर्फ राजमौली और संजय लीला भंसाली लेते हैं। इससे इस फिल्म की स्केल का अंदाजा लगाया जा सकता है।

और पढ़ें: हर जगह मिराई की हो रही है चर्चा जाने क्या कह रहे हैं

23 सितम्बर को आएगा कांतारा चैप्टर 1 का ट्रेलर

फिल्म कांतारा का प्रीक्वेल है।इस फिल्म में लोक देवता गुलिगा और पंजुरली की कहानी दिखाई जाएगी। यह कहानी लगभग 300 ईसवी पूर्व में रची बसी है। इस फिल्म के एक दृश्य को शूट करने में लगभग 3000 लोगों का इस्तेमाल किया गया था। वहीं फिल्म के सेट रियल लोकेशन में लगाए गए, जिस वजह से शूंटिंग्स में काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ा।

लोग इस फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और जैसा कि उम्मीद है इस फिल्म का ट्रेलर लगभग 23 सितंबर को रिलीज किया जाएगा। लेकिन शायद उससे पहले दिलजीत द्वारा रिकॉर्ड किया गया यह गाना रिलीज किया जाएगा। जिससे इस फिल्म की पैन इंडिया अपील बनी रहे।इस फिल्म को भारत की विभिन्न भाषाओं में रिलीज किया जाएगा और उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म केजीएफ 2 का रिकॉर्ड तोड़ देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *