Site icon SHABD SANCHI

Kantara Chapter 1 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज: रिषभ शेट्टी की पौराणिक दुनिया में लौटेंगी भूत कोला की कथा

Kantara Chapter 1 release date

Kantara Chapter 1 release date

Kantara Chapter 1 Trailer Release: ‘Kantara’ फिल्म का पहला भाग 2022 में रिलीज हुआ था, जिसने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ का आंकड़ा पार किया, बल्कि भूत कोला (भूत पूजा) की लोककथा को वैश्विक पटल पर पहुंचा दिया। अब, उसी की अगला पार्ट “Kantara Chapter 1” का इंतजार खत्म 22 सितंबर को रिलीज हुए इसके ट्रेलर ने फैंस को झकझोर दिया है। “Hombel Films” ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी.

Kantara Chapter 1 के धमाकेदार ट्रेलर ने फैंस को किया एक्साइटेड

फिल्म “Kantara Chapter 1” में कहनी वहीं से शुरू होती हैं जहां से 2022 में रिलीज हुई “Kantara” की कहानी का अंत हुआ था. ट्रेलर की शुरुआत कदंब राजवंश के युग से होती है, जहां घने जंगलों, रहस्यमयी ध्वनियों और एक योद्धा की उभरती हुई शक्ति का चित्रण है। रिषभ शेट्टी, जो फिल्म के लेखक, निर्देशक और लीड एक्टर हैं, इस बार नागा साधु के किरदार में नजर आ रहे हैं। उनके खून से सने चेहरे पर त्रिशूल थामे हुए का सीन देखकर फैंस के रोंगटे खड़े हो गए। बैकग्राउंड में बी. अजनीश लोكنाथ का संगीत जंगल की गूंज, ड्रम बीट्स और चैंट्स के साथ मिलकर एक अलौकिक अनुभव देता है। ट्रेलर में जयराम, रुक्मिणी वसंत और गुलशन देवय्या जैसे कलाकारों की झलक भी दिखाई गई है।

जानें Kantara Chapter 1 की रिलीजिंग से जुडी कुछ खास बातें

X पर फैंस ने Kantara Chapter 1 के लिए किया ट्वीट

Exit mobile version