Kantara Chapter-1 Review: वर्ष 2022 में रिलीज हुई फ़िल्म कांतारा ने दर्शकों के बीच में अपनी ऐसी पहचान बनाई की निर्देशक को कांतारा चैप्टर 1 को प्रीक्वेल के रूप में को लाना पड़ा। इस फिल्म के रिलीज होने से पहले ही फिल्म का चर्चा देश-विदेश में होने लगा। यह फिल्म लोक कहानियों, आध्यत्मिक और धार्मिक विश्वास, प्रकृति और मनुष्य के संबंध को बेहद असरदार तरीके से प्रस्तुत करती है।वबता दे कांतारा की सफलता के बाद अब कांतारा चैप्टर 1 को भी भारी प्रतिसाद मिल रहा है।

कांतारा चैप्टर 1 को मिल रहा दर्शकों का भारी प्यार
जी हां, कांतारा चैप्टर 1 ऋषभ शेट्टी द्वारा लिखित निर्देशित और अभिनीत फिल्म हैं जो दर्शकों को कांतारा से पहले के समय में लेकर जाती है। इस कहानी में कांतारा से पहले की घटनाएं दिखाई गई है। यह फ़िल्म रिलीज होने से पहले ही हर जगह चर्चा में थी यहां तक कि फिल्म रिलीज से पहले ही मीडिया में सुर्खी में थी और इस फिल्म को रिलीज होने के बाद भी दर्शकों का बेहद प्यार मिल रहा है। यह फिल्म बॉलीवुड और कन्नड़ सिनेमा में नए मानक स्थापित करने वाली फिल्म है।
इस फिल्म की रिलीज और उसकी स्क्रीनिंग की यात्रा बिल्कुल भी आसान नहीं थी। खासकर विदेश में भारतीय फिल्मों को प्रदर्शित करना आसान नहीं होता। ऐसे में फिल्म को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। हालांकि कांतारा चैप्टर 1 की स्क्रीनिंग कनाडा में भी की गई परंतु इस दौरान कनाडा के थिएटर में कुछ ऐसी घटना हुई जिसे देखते हुए कनाडा के थिएटर से भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग को रोकना पड़ा।
और पढ़ें: रणवीर सिंह हुए आउट रणबीर कपूर को चुना भंसाली ने
कनाडा में रोकी ही कांतारा चैप्टर 1 की स्क्रीनिंग
जी हां, कनाडा के एक शहर के एक थिएटर में 2 अक्टूबर 2025 को एक अज्ञात व्यक्ति ने थिएटर के बाहर मल्टीप्ल राउंड में गोलियां चलाई। यह घटना रात 1:50 पर हुई हालांकि घटना में कोई घायल नहीं हुआ परंतु थिएटर के बाहर हुए हमले की यह दूसरी घटना थी। इससे पहले 25 सितंबर को दे कॉल हिम OG की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर में हमला हुआ था। ऐसे में कनाडा के थिएटर CEO ने संपूर्ण कनाडा के थिएटर से भारतीय और दक्षिणी एशियाई फिल्मों की स्क्रीनिंग को रोक दिया है। वही एडवांस टिकट खरीदने वाले दर्शकों को रिफंड करने की बात भी कहीं जा रही है।
कुल मिलाकर कांतारा चैप्टर 1 इस मूवी ने रिलीज होते ही कामयाबी के झंडे गाड़ने शुरू कर दिए हैं। मूवी ने भारतीय सिनेमा के लिए नए मापदंड सेट कर दिए हैं। दर्शक इस मूवी की भर-भर कर तारीफ कर रहे हैं। यहां तक की बॉलीवुड एक्टर-एक्ट्रेस और संपूर्ण भारतीय फ़िल्म जगत इस फिल्म की तारीफ कर रहा है। हालांकि इन फिल्मों की स्क्रीनिंग कनाडा में पुनः कब रिज़्यूमे होगी इस बारे में जल्दी ही अंतिम निर्णय सामने आ जाएगा।