Site icon SHABD SANCHI

Kantara Chapter 1 OTT Release: थिएटर पर धूम मचाने के बाद कांतारा चैप्टर 1 जल्द होगी OTT पर स्ट्रीम

Kantara Chapter 1 OTT Release

Kantara Chapter 1 OTT Release

Kantara Chapter 1 OTT Release: ऋषभ शेट्टी की बहु प्रतीक्षित फिल्म कांतारा चैप्टर 1 बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघर में धमाकेदार ओपनिंग के साथ रिलीज हुई है। अपनी भव्यता और गहराई भरी कथा के चलते इस फिल्म ने दर्शकों और समीक्षकों से भारी मात्रा में चर्चा बटोर ली है और अब जल्द ही यह फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी दस्तक देने वाली है।

Kantara Chapter 1 OTT Release

जल्द ही अमेज़न प्राइम पर आएगी कांतारा चैप्टर 1

जी हां, सूत्रों की माने तो अमेजॉन प्राइम वीडियो ने इस फिल्म के डिजिटल राइट खरीद लिए हैं। यह डील 125 करोड़ की बताई जा रही है। यह कन्नड़ सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ी ott डील कही जा रही है। अर्थात जल्द ही दर्शक अमेजॉन प्राइम वीडियो पर कांतारा चैप्टर 1 का आनंद घर बैठे ही ले सकेंगे। बात करें इस मूवी की भाषा रिलीज की तो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यह कई भाषा में रिलीज की जाएगी। माना जा रहा है कि कन्नड़ भाषा के साथ साथ यह फ़िल्म तमिल, तेलुगू मलयालम संस्करण में भी रिलीज होगी।

पाठकों की जानकारी के लिए बता दे यह फिल्म 30 अक्टूबर 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हो सकती है। अर्थात बॉक्स ऑफिस के चार हफ्ते बाद इस मूवी को OTT पर दर्शकों के लिए पेश किया जाएगा। वहीं बात करें हिंदी डब वर्ज़न की तो यह वर्जन 8 सप्ताह बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगा। फिलहाल कन्नड़ तमिल तेलुगू मलयालम वर्जन उपलब्ध करवाए जाएंगे।

और पढ़ें: टॉम क्रूज रचाएंगे स्पेस में शादी, आना डे आर्मस बोली कई दिनों से चल रही थी प्लानिंग

बॉक्सऑफिस पर दमदार परफॉर्मेंस के बाद OTT रिलीज़

जैसा कि हम सब जानते हैं कांतारा चैप्टर 1, कांतारा (2022) का प्रीक्वेल है। कांतारा चैप्टर 1 में कांतारा से पहले की कहानी दिखाई जा रही है। ऐसे में यह फिल्म दर्शकों की उम्मीद पर खरी उतरती हुई नजर आ रही है। सबसे खास बात है इस फिल्म का विषय वस्तु, प्रस्तुति और म्यूजिक। फिल्म में ऋषभ शेट्टी ने खुद मुख्य किरदार निभाया है और उनका प्रदर्शन सच में बहुत दमदार है। उनके चेहरे की गंभीरता और अभिनय दर्शकों को बांधे रखता है। वही इस फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर बेहद ही रहस्यमयी वातावरण पैदा करता है। हालांकि फिल्म की शुरुआत धीमी बताई जा रही है परंतु आधे घंटे के बाद दर्शन कहानी से जुड़ने लगते हैं।

कुल मिलाकर यदि आपको लोक कथाओं में दिलचस्पी है और आध्यात्मिकता तथा भव्य दृश्य से आप प्रभावित होते हैं तो यह फिल्म आपको जरूर देखनी चाहिए। वहीं यदि किसी वजह से आप इसे बड़े पर्दे पर देखने से चूक जाते हैं तो जल्द ही यह आपके लिए OTT प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध करवाई जाएगी।

Exit mobile version