Kantara Chapter 1 Trailer Release Date फाइनल! फिल्म का बजट बड़ा भारी है

Kantara Chapter 1 Trailer Release Date/ Kantara 2 Trailer Release Date/ Kantara 2 Ka Trailer Kab Aega: साल 2022 में रिलीज हुई कन्नड़ फिल्म कांतारा (Kantara) देखने के तीन साल बाद भी इस फिल्म का भौकाल कमजोर नहीं हुआ है. Kantara देखने के बाद से ही फैंस कांतारा पार्ट 2 (Kantara Part 2) की डिमांड करने लगे थे. लेकिन मेकर्स ने फैंस की डिमांड तो पूरी की मगर उन्होंने कांतारा का सीक्वल (Kantara Sequel) नहीं कांतारा प्रीक्वल (Kantara Prequel) बना दिया जो अब जाकर रिलीज होने वाला है। इस फिल्म का नाम कांतारा चैप्टर 2 नहीं (Kantara Chapter 2) नहीं कांतारा चैप्टर 1 (Kantara Chapter 1) है क्योंकी ये पहले पार्ट के पहले की कहानी है और ख़ुशी की बात ये है कि Kantara Chapter 1 Trailer रिलीज होने वाला है.

Kantara Chapter 1 Details

  • Kantara Chapter 1 Cast: ऋषभ शेट्टी एवं अन्य कलाकार
  • Kantara Chapter 1 Director: Rishab Shetty
  • Kantara Chapter 1 Writer: Rishab Shetty
  • Kantara Chapter Production House: Hombale Films

कांतारा 2 का बजट

Kantara Chapter 1 Budget: कांतारा चैप्टर 1 का बजट 125 करोड़ रुपए है. फिल्म का बजट इतना भारी इसी लिए है क्योंकी यह हैवी VFX वाली फिल्म है. कांतारा चैप्टर 1 में एक ऐसा सीन भी है जिसमे मेकर्स ने 50 करोड़ रुपए खर्च कर दिए. मेकर्स यही उम्मीद लगाए हुए हैं कि कांतारा चैप्टर 1 भी वैसी ही कमाई करे जैसी पहले पार्ट ने की थी। 2022 में रिलीज हुई कांतारा का बजट 14 करोड़ रुपए था और इस फिल्म ने 420 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.

कांतारा 2 का ट्रेलर कब रिलीज होगा

Kantara Chapter 1 Trailer Release Date: मेकर्स ने अनाउंस कर दिया है कि कांतारा चैप्टर 1 का ट्रेलर कब रिलीज होगा। पता चला है कि फिल्म का ट्रेलर 20 सितंबर को जारी किया जाएगा।

कांतारा 2 कब रिलीज होगी

Kantara 2 Release Date/ Kantara Chapter 1 Release Date: यह फिल्म दशहरा के मौके पर 2 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *