Hrithik Roshan In Kantara Chapter 1: कन्नड़ सिनेमा की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म कांतारा का दूसरा पार्ट यानी कांतारा चैप्टर 1 (Kantara Chapter 1) 2 अक्टूबर को सिनेमाहॉल में रिलीज होने वाली है. फैंस इस फिल्म का पिछले तीन साल से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म के निर्देशक, लेखक और लीड एक्टर ऋषब शेट्टी भी Knatara 2 के प्रमोशन में बीजी हैं इस बीच Rishab Shetty ने ऐसा पोस्ट कर दिया है जिससे लोग सुपर एक्साइटेड भी हो गए हैं और कन्फ्यूज में लोग पूछने लगे हैं कि क्या कांतारा चैप्टर 1 में ऋतिक रोशन का भी रोल है? (Hrithik Roshan role in Kantara Chapter 1?)
कांतारा 2 में ऋतिक रोशन
Hrithik Roshan role in Kantara 2: कांतारा जैसी फिल्म फ्रैंचाइज़ी में कौन एक्टर काम नहीं करना चाहेगा। जिस फिल्म के पहले पार्ट ने 12 करोड़ के बजट में 400+ करोड़ की कमाई हो और पूरी दुनिया में जिसे सराहा गया हो उसमे बड़े बड़े एक्टर्स अपना नाम जोड़ना चाहते हैं. लेकिन बात वही है कि साऊथ सिनेमा एक्टर्स के लुक्स से ज्यादा कहानी और सिनेमा पर फोकस करता है. ऋतिक रोशन जैसे ग्रीक गॉड को कर्णाटक के जंगल में रहने वाले आदिवासी का रोल कैसे सूट करेगा भला? लेकिन फिर भी ऋषब शेट्टी ने ऋतिक रोशन को एक बड़ी जिम्मेदारी दी है.
कांतारा 2 का हिंदी ट्रेलर लॉन्च करेंगे ऋतिक
ऋतिक रोशन कांतारा चैप्टर 1 का हिंदी ट्रेलर लॉन्च करेंगे वो इस फिल्म में कोई रोल नहीं कर रहे हैं. ऋतिक रोशन को कांतारा 2 का ट्रेलर लॉन्च करने के लिए क्यों चुना गया ये भी बात समझ से परे है हो सकता है कि उनके स्टारडम की वजह से यह कांतारा 2 को प्रमोट करने का एक पैतरा हो
कांतारा 2 का ट्रेलर कब रिलीज होगा
Kantara 2 Trailer Launch Date: ऋषब शेट्टी ने जैसा की अपने पोस्ट में बताया, कांतारा चैप्टर 1 का ट्रेलर 22 सितंबर को रिलीज होने वाला है.