Site icon SHABD SANCHI

kantara 2 Release Date: कब रिलीज होगी कांतारा 2

Kantara Ka Dusara Part Kab Release Hoga: KGF Chapter 2 के बाद कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म कांतारा (kantara) को रिलीज के दो साल गुजर जाने के बाद भी लोग पसंद करते हैं. फैंस इस बात से काफी एक्साइटेड हैं कि कांतारा के लीड एक्टर और निर्देशक ऋषब शेट्टी (Rishabh Shetty) कांतारा के प्रीक्वल (Kantara Prequel) पर काम कर रहे हैं. कांतारा चैप्टर 2 (Kantara Chapter 2) की शूटिंग लगभग समाप्ति की ओर है और पोस्ट प्रोडक्शन का काम भी जारी है. यानी फैंस को कांतारा पार्ट 2 रिलीज की रील डेट (Kantara Part 2 Release Date) का ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

Kantara 2 Cast: इस फिल्म की कास्ट को मेकर्स ने गोपनीय रखा है, ऋषभ शेट्टी के अलावा फिल्म में किसी बॉलीवुड एक्टर के होने की उम्मीद जताई जा रही है.
Kantara 2 Budget: कांतारा के पहले पार्ट का बजट सिर्फ 12-15 करोड़ के आसपास था और इस फिल्म ने 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. मेकर्स अब इस फिल्म में हैवी VFX का इस्तेमाल कर रहे हैं ऐसे में कांतारा 2 का बजट 100 करोड़ पहुंच गया है.

Kantara 2 Teaser Release Date

कांतारा 2 की कहानी

Kantara 2 Story: कांतारा 2 फिल्म की कहानी पहले वाले पार्ट के आगे की नहीं बल्कि उससे पीछे की होगी। इस फिल्म में ऋषभ शेट्टी ही लीड रोल कर रहे हैं लेकिन अपने पहले पार्ट के किरदार से बिलकुल अलग. Rishabh Shetty Kantara 2 में वराह अवतार (Varah Avatar) का ही किरदार निभा रहे हैं.

कांतारा 2 कब रिलीज होगी

Kantara 2 Release Date: कांतारा 2 देखने के लिए आपको 2 अक्टूबर तक का इंतजार करना पड़ेगा। 2 अक्टूबर के दिन मलयालम, हिंदी, तमिल, तेलगु और कन्नड़ में कांतारा 2 रिलीज होगी।

Exit mobile version