Site icon SHABD SANCHI

Kanpur Suicide Case : प्रेमिका के साथ फ़िल्म ‘सैयारा’ देखने गया था प्रेमी, लौटकर लगा ली फांसी

Kanpur Suicide Case : फ़िल्म ‘सैयारा’ का एक तरफ क्रेज देखने को मिल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ मौत का कारण भी बन रही है। उत्तर प्रदेश के कानपुर के रावतपुर क्षेत्र के काकादेव में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहाँ युवक ने फ़िल्म सैयारा देखने के बाद प्रेमिका के सामने ही फांसी लगाकर जान दे दी। लेकिन मृतक युवक के परिजनों ने प्रेमिका पर हत्या का आरोप लगाया है। 

कमरे से आती रहीं रोने की आवाजें

गुरुवार को एक युवक ने संदिग्ध परिस्थिति में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक और उसकी प्रेमिका, जो शादीशुदा है, एक साथ रह रहे थे। घटना के दौरान दोनों के कमरे से देर रात तक रोने और चीख-पुकार की आवाजें सुनाई दे रही थीं। पड़ोसियों ने जब काफी देर बाद दरवाजा खटखटाया, तो महिला ने कहा कि चाबी मिल गई है, वह खोल रही है। अंत में जब वे लोग अंदर घुसे, तो युवक का शव पंखे से फांसी का फंदा लगा हुआ पड़ा था। 

लिव-इन में रह रही प्रेमिका शादीशुदा थी 

पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और परिवार को सूचित किया। परिजनों का आरोप है कि महिला ने हत्या की है, जबकि परिस्थितियां आत्महत्या की ओर इशारा कर रही हैं। जानकारी के अनुसार, बर्रा निवासी अर्जुन शुक्ला का बेटा लखन शुक्ला लगभग एक साल पहले शादीशुदा महिला गुनगुन के साथ प्रेम संबंध में आया था। दोनों एक हॉस्टल में लिव-इन में रहते थे। 

शव के साथ कमरे में थी प्रेमिका 

पड़ोसियों ने बताया कि रात के करीब नौ बजे दोनों ने मूवी देखी, लेकिन उसके एक घंटे बाद ही झगड़ा शुरू हो गया। रात को कुछ देर पहले दोनों के कमरे से रोने और चिल्लाने की आवाजें आ रही थीं। जब पड़ोसी वहां पहुंचे, तो दरवाजा नहीं खुला। उन्होंने कोशिश की तो महिला ने कहा कि चाबी मिल गई है, वह खोल रही है। जब दरवाजा खुला, तो अंदर लखन का शव पड़ा मिला, जो कि फांसी के फंदे से लटका था और उसे चाकू से काटा गया था। 

पड़ोसियों ने पूछा कि दोनों एक ही कमरे में थे, फिर भी आत्महत्या कैसे हो सकती है? शोर क्यों नहीं मचा? इस पर महिला ने चुप्पी साध ली। पड़ोसी रवि ने बताया कि दोनों ने शाम को नौ बजे सैय्यारा फिल्म देखी थी, और उसके एक घंटे बाद ही उनके बीच झगड़ा होने लगा। 

परिजनों ने प्रेमिका पर लगाया हत्या का आरोप 

परिवार का कहना है कि गुनगुन की शादी पिछले साल हुई थी, लेकिन उसने अपने पति को छोड़कर बच्चे के साथ रहना शुरू कर दिया था। वह अपने पूर्व पति से बात करती थी, जिससे झगड़ा भी हुआ था। परिजनों ने इस मामले में महिला पर हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल, पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर महिला को हिरासत में लिया है।

यह भी पढ़े : India-UK Free Trade Deal : ब्रिटेन के साथ डील पक्की, जानिए FTA समझौते से क्या-क्या सस्ता होगा?

Exit mobile version