देश में तेजी से ब्रेस्ट कैंसर फ़ैल रहा है. कैंसर एक गंभीर जानलेवा बीमारी है. ऐसे में अपने नए -नए आविष्कार के लिए मशहूर कानपूर IIT ने एक स्मार्ट ब्रा का निर्माण किया है , जिसमें लगा डिवाइस कैंसर के लक्षण होने पर आपको अलर्ट करेंगा।
महिलाओं में बढ़ते ब्रेस्ट कैंसर के खतरे को देखते हुए कानपुर IIT ने एक ऐसी स्मार्ट ब्रा का निर्माण किया है। जिसमें एक ऐसा डिवाइस लगा है जो मात्र 1 मिनट के भीतर कैंसर के लक्षणों का पता लगा लेता है. महिलकाओं में बढ़ते कैंसर के प्रति सतर्कता के लिए यह एक सकारात्मक कदम है.
इसे इतनी खास तरीके से बनाया गया है कि इससे जुडी सारी जानकारी का आसानी से पता लगाया जा सकेंगा। ये डिवाइस मोबाइल से कनेक्टेड रहेगी और पहनने वाले से जुड़ा पूरा डाटा भी तैयार करती रहेगी।अभी फिलहाल, इस डिवाइस का क्लिनिकल ट्रायल चल रहा है. प्रोफेसर अमिताभ की देखरेख में शोधार्थी श्रेया नारायण ने इसे तैयार किया है. बाजार में आने के बाद यकीनन कानपुर IIT का यह आविष्कार क्रांति ला सकता है। इससे कैंसर का प्रारंभ में ही पता लग जाएगा।
स्टेज का चलेगा पता
इस डिवाइस में लगे सेंसर से ब्रेस्ट कैंसर की स्टेज भी क्लियर हो जाएगी। जिससे समय पर इलाज मिलने से मौत का खतरा भी कम हो सकता है. डिवाइस की शोधकर्ता श्रेया ने बताया कि ,उम्मीद है जल्द ही इस साल के अंदर इनरवियर को बाजार में उपलब्ध कराया जाएगा. बाजार में इसकी कीमत 5 हजार रुपए होगी।
एक महीने तक रहेगा चार्ज
यह इनरवियर पूरी तरीके से चार्जेबल है और एक बार चार्ज करने के बाद 1 महीने तक काम करेगा. फिलहाल, इस डिवाइस के आ जाने के बाद महिलाओं को अपने मोबाइल में एक ऐप डाउनलोड करके इससे कनेक्ट करना पड़ेगा. इसमें रोजाना डाटा इकट्ठा होगा और कैंसर के सिम्टम्स होने पर डिवाइस डॉक्टर चेकअप का सुझाव देगी. यह डिवाइस पोर्टेबल है. इसके रखरखाव में किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी.
Smart Bra की खासियत
- स्मार्ट ब्रा एक पोर्टेबल डिवाइस है।
- एक बार चार्ज कर 1 महीने तक यूज किया जा सकता है।
- सिर्फ 1 मिनट में ये डिवाइस ब्रेस्ट कैंसर का पता करेगा।