Kannauj Railway Accident : यूपी के कन्नौज में शनिवार को रेलवे स्टेशन की निर्माणाधीन छत अचानक गिर गई, जिसमें 40 से अधिक मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
शनिवार को उत्तर प्रदेश के कन्नौज में निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन की छत की स्लैब अचानक गिर गई. जिसमें 40 से ज्यादा मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. 23 मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान शुरू कर दिया। सूत्रों के मुताबिक, काम कर रहे 40 से ज्यादा मजदूर दबे गए थे. सटरिंग के हिलने से स्लैब नीचे गिर गई.
रेलवे स्टेशन हादसे में अभी तक मलबे से 23 मजदूर बाहर निकाले जा चुके हैं. 5 की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया है. बाकी दबे हुए मजदूरों को निकालने के लिये लखनऊ से SDRF बुलाई गई है. वहीं रेस्क्यू अभियान अभी जारी है. मंत्री असीम अरुण ने कहा कि जल्द ही सभी दबे हुये मजदूर बाहर निकाल लिया जाएगा. मलबे में अभी भी 15 से 20 मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है.घायल 5 मजदूरों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. वहीं 13 मजदूरों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. 5 घायलों की हालत चिंताजनक होने की वजह से उन्हें लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. घटनास्थल पर करीब 4 घंटे से लगातार रेस्क्यू जारी है. कमिश्नर कानपुर मंडल और डीआईजी कानपुर जोन ने घटनास्थल पहुंचकर जायजा लिया.