Kannauj Accident Update : कन्नौज में 46 मजदूरों पर गिरा निर्माणाधीन बिल्डिंग का लिंटर, सपा ने बताई वजह

Kannauj Accident Update : उत्तर प्रदेश के कन्नौज में बड़ा हादसा हो गया। रेलवे स्टेशन के पास अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत का का लिंटर अचानक टूट कर गिर गया। जिससे साइट पर काम कर रहें 46 मजदूर मलबे के नीचे दब गए। छत का लिंटर गिरने से चारों तरफ चिल्लाने की आवाजे आने लगी। सूचना मिलने पर राहत बचाव टीम मौके पर पहुंच गई। जिससे 23 मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है। अभी कई मजदूर मलबे में फंसे हैं जिन्हें निकालने के लिए बचाव टीम कार्य कर रही है। 

छत के मलबे में दबे 46 मजदूर | Kannauj Accident Update

शनिवार को दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन का लिंटर भरभरा कर गिर गया। जिससे मौके पर मौजूद 46 मजदूर मलबे के नीचे दब गए। राहत बचाव टीम ने 23 मजदूरों को मलबे से रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया। सभी रेस्क्यू किए गए मजदूरों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में एम्बुलेंस से भेजा गया। जिसमें तीन मजदूरों को हालत गंभीर होने के चलते पीजीआई लखनऊ रेफर किया गया है। मलबे में फंसे अन्य मजदूरों को बाहर निकालने के लिए टीमें लगी है। 

घटना स्थल पर मौजूद हैं 12 एम्बुलेंस

घटना की गंभीरता को देखते हुए 12 एम्बुलेंस घटनास्थल पर मौजूद हैं। सूचना मिलने पर मंत्री असीम अरुण भी घटनस्थल पर पहुंचे हैं। उन्होंने अधिकारियों को घायलों के उपचार व बचाव कार्य के लिए निर्देश दिया है। मौके पर नगर पालिका के 50 कर्मचारी बचाव कार्य में जुटे हैं। कानपुर से डीआईजी भी घटना की जाँच के लिए पहुंचे हुए हैं। एनडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर पहले से मौजूद है। पुलिस और प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में जुटा हुआ है।

जांच के लिए उच्चस्तरीय कमेटी का गठन | Kannauj News

वहीं, कन्नौज रेलवे स्टेशन की निर्माणाधीन बिल्डिंग का लिंटर गिरने की घटना की जाँच के लिए तीन सदस्यीय उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया है। इस जांच टीम में मुख्य इंजीनियर/प्लानिंग एवं डिजाइन, अपर मंडल रेल प्रबंधक/इज्जतनगर एवं मुख्य सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल शामिल होंगे।

सपा ने भाजपा पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप 

कन्नौज में हुए हादसे के लिए समाजवादी पार्टी ने भाजपा को जिम्मेदार ठहराया। एक्स पर सपा ने लिखा, “भाजपा सरकार और तत्कालीन कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक ने दावा किया था कि कन्नौज का रेलवे स्टेशन अत्याधुनिक और करोड़ों की लागत से बनेगा। कुछ दिन पहले मंडल रेल प्रबंधक ने भी औचक निरीक्षण किया था। आज रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग का ढह गई जिसमें सैंकड़ों लोगों के दबे होने और कई के मरने की सूचना है।”

सपा ने आगे लिखा, “सूचना है कि ये ठेका तत्कालीन सांसद सुब्रत पाठक के साझे में है और इस ठेके के भ्रष्टाचार में विधायक/मंत्री असीम अरुण और अन्य कन्नौज के भाजपा नेता भी शामिल हैं। ठेकेदारों पर दबाव बनाकर खराब गुणवत्ता का काम करवाया जा रहा है, भाजपाइयों द्वारा अधिक से अधिक कमीशन खींचने का खेल चल रहा है, असीम अरुण बताएं कि पहले ऑन ड्यूटी रहते हाईटेक कैमरे और हाईटेक पुलिस के नाम पर कमीशन खाया और अब सुब्रत पाठक के साथ साझेदारी में इस काम में कमीशन खा रहे थे जिससे काम की गुणवत्ता प्रभावित हुई और ये दुर्घटना घटी। भाजपा सरकार में हर लिंटर, पुल, बिल्डिंग इसीलिए गिर रहा है क्योंकि उच्च स्तर से लेकर निम्न स्तर तक कमीशन/दलाली का पैसा भाजपाइयों की जेब में गिर रहा है।”

Also Read : Gurpreet Gogi Death : गोगी की मौत हादसा या सुसाइड… पिस्टल साफ करते समय चली थी गोली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *