Site icon SHABD SANCHI

Kannappa teaser : प्रभास, अक्षय कुमार, मोहनलाल, विष्णु मांचू स्टारर फिल्म का ग्रांड टीजर लॉन्च

Kannappa Teaser Launch

Kannappa Teaser Launch

Kannappa Teaser Launch: बॉलीवुड और साउथ के दिग्गज़ सितारों से सजी अपकमिंग मूवी कन्नाप्पा का टीजर शनिवार 1 मार्च 2025 को रिलीज किया गया इस मूवी के टीजर ने आते ही दर्शकों के बीच में हलचल मचा दी है। मूवी में विष्णु मंचू,अक्षय कुमार, प्रभास मोहनलाल, काजल अग्रवाल जैसे बड़े सितारों को कास्ट किया गया है। यह मूवी एक माइथोलॉजिकल स्टोरी पर बेस्ड है जो भगवान शिव से जुड़ी है।वमूवी का विषय जितना ज्यादा धांसू है,उससे भी ज्यादा दमदार इस मूवी के कलाकार हैं।

Kannappa Teaser Launch

दर्शक हैं डबल एक्साइटेड

प्रभास ,अक्षय कुमार ,विष्णु मंचू और मोहनलाल जैसे दिग्गज कलाकारों को एक साथ कास्ट करना और माइथॉलजी जैसे विषय पर फिल्म बनाना ही अपने आप में बहुत बड़ी बात हो जाती है।इतनी बड़ी कास्ट को देखते हुए कन्नाप्पा को लेकर दर्शकों में पहले से ही उत्साह दिखाई दे रहा है।फिल्म जगत में काफी कम फिल्में ऐसे विषयों पर बनती है परंतु दर्शक ऐसे विषयों को देखने के लिए हमेशा उत्साहित रहते हैं।इस फिल्म ने भी रिलीज से पहले टीजर के माध्यम से दर्शकों को दुगुने उत्साह से भर दिया है।

अक्षय बनेंगे शिवजी, प्रभास का रोल है सीक्रेट

इस टीजर में अक्षय कुमार शिवजी की भूमिका में दिखाए गए हैं। त्रिशूल धारण किए माथे पर त्रिपुंड लगाए अक्षय कुमार घने जंगलों के बीच ओम नमः शिवाय का मंत्र उच्चारण, युद्ध के दृश्य ,एक्शन सीक्वेंस और अद्भुत सिनेमैटोग्राफी इतना सब कुछ टीजर में एक साथ दिखाया गया है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस मूवी को कितने ग्रैंड तरीके से लांच किया जाएगा। यह मूवी एक योद्धा की कहानी है जो बाद में शिव भक्त बन जाता है।

बजट और रिलीज़ पर आई यह बड़ी बात

इस फिल्म में मुख्य भूमिका तो विष्णु ही निभाएंगे और उनका साथ देते हुए कैमियो रोल में कई सारे सितारे आयेंगे। लेकिन इन सबके बीच सबसे ज्यादा चर्चा प्रभास और अक्षय ही बटोर रहे हैं दोनों के फैंस इस फिल्म को देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं। वहीं फिल्म के बजट की बात की जाए तो फिल्म का बजट लगभग 200 करोड़ बताया जा रहा है जो कि तेलुगु फिल्म के लिए बहुत बड़ी राशि है। कहा तो यह भी जा रहा है कि अक्षय,प्रभास सहित जितने भी सुपरस्टार इस फिल्म में कैमियो करने वाले हैं उन्होंने इस फिल्म के लिए कोई भी फीस नहीं ली है।

पहले फिल्म को सिर्फ तेलुगु भाषा में रिलीज़ किया जाना था , लेकिन जैसे जैसे फिल्म बनती गई उसका स्केल बढ़ता गया और अब फिल्म पैन इंडिया लेवल पर हिंदी, तमिल ,तेलुगु और मलयालम भाषा में रिलीज़ होने जा रही है।फिल्म का ट्रेलर भी अलग अलग भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। निर्माताओं का कहना है उत्तर भारत में ट्रेलर रिलीज इवेंट को पुष्पा 2 की तरह रिलीज किया जाएगा।

Exit mobile version