Kanguva Worldwide Box Office Collection In Hindi | शिवा के द्वारा डायरेक्ट की गई तमिल फिल्म कंगूवा Kanguva ( Man With The Power ) को क्रिटिक्स और फैनस से मिली – जुली प्रक्रियाएं मिली है। रिपोर्ट्स के अनुसार ,फ़िल्म ने अपने पहले ही दिन में थिएटर्स में लगभग 40 करोड़ रूपए वर्ल्ड वाइड लेवल पर कमाए है।
नेगेटिव रिव्युज ने गिराया स्तर | Kanguva Review In Hindi
तमिल सुपस्टार सूर्या की फैंटेसी एक्शन ड्रामा फिल्म ,कंगुआ 14 नवंबर को सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म के सुबह के शो ( केरल में सुबह 4 बजे और आंध्रा प्रदेश में 4 :30 के शो ) टेक्निकल इशू के कारन लगभग एक घंटे देर से शुरू हुए। मगर पहले ही दिन फ़िल्म ने जिस तरह परफॉर्म किया है ,इसका अंदाजा किसी ने भी नहीं लगाया था। कंगुआ से लोगों को ख़ास उम्मीदे थी पर ये फ़िल्म उन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पर पायी। लोगो के द्वारा शानदार विसुअल एक्सपीरियंस की उम्मीदे जताई जा रही थी। मगर फिल्म ने लोगो को इस मामले में काफी निराश किया। जिन लोगों ने मूवी को देख लिया है उन्होंने अपने रिव्युज में काफी नेगेटिव चीज़ो का जिक्र किया है। लोगों के द्वारा फ़िल्म की कमियों को खूब उजागर किया गया है।
इन नेगेटिव रिव्युज का असर सीधे बॉक्स ऑफिस में पड़ा है। बता दें की कंगुआ से जितनी उम्मीदें मेकर्स ने कर रखी थीं उसकी आधी भी ओपनिंग नहीं मिली है। सूर्या के इस फिल्म के लिए लोगों ने पहले से ही एडवांस बुकिंग करा ली थी। बड़ी तादाद में जब लोगों ने एडवांस बुकिंग करना शुरू किया तो फिल्म विजनेस की उम्मीदें और भी ज्यादा बढ़ने लगी थी और इससे उम्मीदें लागई जा रहीं थीं की ये फ़िल्म अपने रिलीज के पहले ही दिन 60 करोड़ रूपए की रेंज में कलेक्शन करना शुरू करेगी। लेकिन ,फिल्म ने अनुमान का आधा कलेक्शन भी नहीं किया।
लोगो के द्वारा दिए गए नेगेटिव रिव्युज का फिल्म में ऐसा असर पड़ा है कि आधी ने आधी कमाई भी नहीं की। फ़िल्म की कुल कामयी अभी तक लगभग 40 करोड़ रूपए हुई है और फाइनल आकड़े सामने आने तक ये भी हो सकता है कि फ़िल्म सिर्फ 35 करोड़ में ही सिमट जाए।
हिंदी में मिली बड़ी कामयाबी
ट्रेड के अनुमान के अनुसार ये बताया जा रह है कि हिंदी वर्जन में इस फिल्म ने पिछले रिकार्ड्स को भी तोड़ दिया है। फिल्म ने हिंदी वर्जन में रिलीज होते ही 3 करोड़ से भी ज्यादा कलेक्शन की है। पिछले आकड़ो के मुताबिक देखें तो सूर्या की फिल्मों को हिंदी में तमिल स्टार्स थालपति विजय की “लियो ” कमल हसन की ” विक्रम ” और रजनीकांत की “जेलर “से भी काफी ज्यादा ओपनिंग मिली है। इसके अलावा साल 2018 में रजनीकांत की फ़िल्म “2.0 “के बाद किसी तमिल फिल्म की हिंदी वर्जन में सबसे बड़ी ओपनिंग है।
फिल्मों को थिएटर में रिलीज करने और OTT प्लेटफार्म में डालने के बीच मिनिमम 8 हफ्ते का गैप रखने के शर्त को ना मानने की कारन तमिल फिल्मों को हिंदी में बड़ी ओपनिंग नहीं मिल पाती थी। लेकिन इस बार कांगवा ने इस शर्त को माना जिसके कारन फिल्म को हिंदी में बड़ी कामयाबी मिली है।