15 जुलाई को स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद उध्दव ठाकरे के घर मातोश्री पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे के साथ विश्वासघात हुआ है और इस बात को महाराष्ट्र की जनता जानती है. जो लोग विश्वासघात करते हैं, वे हिंदू नहीं हो सकते।
हिमाचल के मंडी सीट से लोकसभा सांसद कंगना रनोट ने ज्योतिर्मठ के स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद और पलटवार किया है. हाल ही में शंकराचार्य ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को गद्दार और विश्वासघाती कहा था. अब कंगना ने उनके बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ऐसे ओछी और छोटी बातें शंकराचार्य को शोभा नहीं देती हैं.
मातोश्री पर शंकराचार्य ने दिया था बयान
15 जुलाई को स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद उध्दव ठाकरे के घर मातोश्री पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे के साथ विश्वासघात हुआ है और इस बात को महाराष्ट्र की जनता जानती है. जो लोग विश्वासघात करते हैं, वे हिंदू नहीं हो सकते। शंकराचार्य का बयान सामने आने के बाद से कई नेता उनके खिलाफ बयान दे रहे हैं.