39 साल की हुई कंगना, चर्चा मे बॉलीबुड से राजनीति सफर, पद्यश्री समेत हासिल किए 10 अवार्ड, उद्धाव को कहा था…

कंगना रनोट। बॉलीबुड एक्ट्रेस कंगना रनोट 39 साल की हो गई। इस बीच उन्होने बॉलीबुड से लेकर राजनीति में सफलता के मुकाम हासिल की है। कंगना रनोट का जन्म हिमाचल प्रदेश के मंडी में 23 मार्च 1986 को हुआ था। वर्तमान में वे मंडी लोकसभा से बीजेपी की सांसद है। उनके पिता अमरदीप रनोट बिजनेसमैन है और मां आशा टीर्चर थी। बड़ी बहन रंगोली चंदेल एवं छोटा भाई अक्षत है।

बॉलीबुड से राजनीति

कंगना रनोट के पिता उन्हे डॉक्टर बनना चाहते थें, लेकिन उनका लगाव कला जगत में रहा। वे पढ़ाई के दौरान छोटे-छोटे इवेंट करती थी। घर वालों के विरोध के बाद भी कंगना एक्ट्रेस बनने के लिए निकल पड़ी। कंगना ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत साल 2006 में अनुराग बसु की फिल्म गैंगस्टर से की थी। अपने पहले ही रोल के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला। फिल्म की सफलता के बाद उन्हें बॉलीवुड में मीना कुमारी की तरह ट्रैजडी क्वीन कहा जाने लगा। मार्च 2024 में, कंगना रनोट ने बीजेपी कैंडिडेट के तौर पर मंडी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था। उन्होंने 72 हजार वोटों के अंतर से कांग्रेस कैंडिडेट विक्रमादित्य सिंह को हराया और अब वे सांसद है।

उद्धव से कहा था- आज मेरा घर टूटा है कल तेरा घमंड टूटेगा

कंगना रनोट के बयान बॉलीबुड से लेकर राजनीति में भी चर्चा में रहा है। कंगना फिल्मी जगत के ड्रग्स से लेकर फिल्मी दुनिया के कई ऐसे मामलों पर बड़े ही बेबाकी के साथ बोलती आ रही है। इतना ही नही कंगना ने उद्धव से कहा था- आज मेरा घर टूटा है कल तेरा घमंड टूटेगा। हूं यू कि कंगना ने कहा था कि उन्हे मुबंई में डर लगता है। यह विवाद बढ़ने लगा और बयानों के बीच कंगना ने सितंबर 2020 में जब मुबंई पहुची तो मुबंई बीएमसी ने उनके घर और ऑफिस के कुछ हिस्से को अतिक्रमण बता कर तोड़ दिया। इससे नाराज कंगना ने उद्धव के लिए बयान दिया था।
कंगना इस बीच राजनीति में एन्ट्री कर दी और उन्हे तब विरोध झेलना पड़ा जब उन्होने कहा था कि भारत को साल 1947 में भीख में आजादी मिली थी और देश को असली आजादी साल 2014 में मिली। इस पर कंगना का काफी विरोध हुआ। कंगना के कई ऐसे बयान विवादित रहे है।

सरकार ने कंगना को दिए है पद्यश्री अवार्ड

कंगना रनोट को भारत सरकार ने पद्यश्री अवार्ड से भी सम्मानित किया है। उन्हे अब तक 4 नेशनल अवार्ड एवं 5 फिल्म फेयर अवार्ड भी मिल चुके है। 4 बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त करने वाली कंगना रनोट दूसरी बॉलीबुड एक्ट्रेस है। इसके पूर्व शबाना आजामी को ये अवार्ड प्राप्त हुए थें।

इन फिल्मों का किया है डायरेक्शन

कंगना ने खुद भी फिल्मों का डायरेक्शन की है। पहली बार उन्होने मणिकर्णिका फिल्म्स लॉन्च किया। फिल्म टीकू वेड्स शेरू से बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू किया। कंगना ने फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी का डायरेक्शन किया। हाल ही में रिलीज फिल्म इमरजेंसी का भी डायरेक्शन कंगना ने ही किया है। इस फिल्म में कंगना ने देश की पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का रोल निभाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *