थप्पड़ कांड पर कंगना बोलीं- पहले से स्ट्रैटेजी बनाकर आई थी कॉन्स्टेबल, जानिए क्यों नहीं हुई अब तक FIR

Kangana spoke on the slap scandal

Kangana spoke on the slap scandal: वैसे तो बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट अक्सर ही चर्चाओं में रहती हैं। लेकिन इस बार उनके सुर्खियों में आने की वजह मंडी सीट से लोकसभा चुनाव जीतने से ज्यादा उनके थप्पड़ कांड की वजह से है। दरअसल गुरुवार 6 जून को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF की महिला कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर ने कंगना को थप्पड़ मार दिया। महिला कर्मचारी ने थप्पड़ मारने के बाद इसकी वजह भी बताई थी। उसने कहा कि कंगना ने महिला किसानों को 100-100 रुपए लेकर धरने पर बैठने वाली कहा था। और उस धरने में महिला कॉन्स्टेबल की मां भी मौजूद थी। जिससे आक्रोशित होकर उसने यह कदम उठाया। हालांकि इस मामले में कंगना ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है। इस घटना के बाद महिला कॉन्स्टेबल को नौकरी से सस्पेंड कर दिया गया है और पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

इसे भी पढ़ें: Kangana Ranaut के साथ सरेआम हुई बदसलूकी, देखें वीडियो 

कंगना ने शेयर कीं दो Instagram Stories
शुक्रवार सुबह अभिनेत्री कंगना ने दो Instagram Stories शेयर कीं। एक में लिखा कि, महिला कॉन्स्टेबल पहले से स्ट्रैटेजी के तहत मेरा इंतजार कर रही थी और जैसे ही वह वहां पहुंचीं तो महिला कॉन्स्टेबल ने खालिस्तानी स्टाइल में पीछे से थप्पड़ मार दिया। और जब उससे पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया तो वो थोड़ी दूरी पर जाकर फोन कैमरा में देखकर जोर-जोर से चिल्लाने लगी जो कि उसकी तरफ पहले से फोकस्ड थे। उसे अपनी ओर सबका ध्यान खींचना था। शायद ये खालिस्तान को उसका समर्थन दिखाने का तरीका था, ताकि अगले चुनाव में उसे सीट मिल जाए।

इसे भी पढ़ें: अब संसद भवन में मिलेंगे फिल्म ‘मिले ना मिले हम’ के सितारे, कंगना और चिराग कर चुके हैं साथ …

दूसरी स्टोरी में किया ‘इमरजेंसी’ का प्रमोशन
वहीं दूसरी स्टोरी में कंगना ने इंदिरा गांधी का जिक्र करते हुए अपनी आनेवाली अगली फिल्म ‘इमरजेंसी’ का प्रमोशन किया। उन्होंने लिखा कि, ‘फिल्म इमरजेंसी जल्द ही आप सबके सामने आने वाली है। जिसमें दिखाया गया है कि कैसे एक निहत्थी महिला को उसके सुरक्षाकर्मियों ने उसी के घर के बाहर मौत के घाट उतार दिया था। एक बुजुर्ग महिला को मारने के लिए उन्होंने 35 गोलियां दागी थीं। बतादें कि कंगना की यह फिल्म इस साल 14 जून को रिलीज होनी थी, लेकिन लोकसभा चुनावों के चलते कंगना ने फ़िलहाल फिल्म की रिलीज डेट टाल दी थी। फिल्म की नई रिलीज डेट अभी अनाउंस नहीं की गई है। दरअसल इस फिल्म में कंगना ने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। साथ ही इस फिल्म का डायरेक्शन भी कंगना ने ही किया है।

Visit our youtube channel: shabd sanchi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *