Site icon SHABD SANCHI

Kangana Ranaut की मंडी में बड़ी जीत, अब नहीं करेंगी फिल्में 

Lok Sabha election 2024 result: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत पिछले काफी समय से सुर्खियों में बनीं हुईं हैं, और इसकी वजह है उनका पॉलिटिक्स ज्वाइन करना। आपको बता दें कि कंगना रनौत 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की उम्मीदवार बन मंडी से चुनाव लड़ रहीं थीं, और अब लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक कंगना रनौत मंडी से चुनाव जीत चुकीं हैं, जी हां! आइए आपको विस्तार से बताते हैं।

कंगना रनौत की मंडी में धमाकेदार जीत

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने मंडी में जमकर चुनाव प्रचार किया था, वैसे तो बहुत से लोगों को लगा था कि कंगना रनौत मंडी से चुनाव हार सकतीं हैं, लेकिन 4 जून को आए चुनाव के रिज़ल्ट ने सबको हैरान कर दिया। कंगना रनौत की मंडी में धमाकेदार जीत हुई है। बता दें कि कंगना रनौत ने जिस तरह से बॉलीवुड की दुनिया में अपना डंका बजाया है, उसी तरह अब वह पॉलिटिक्स की दुनिया में भी अपनी धाक जमाने को तैयार हैं, उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस के उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह को भारी वोटों से शिकस्त देकर मंडी में अपनी जीत का परचम लहराया है।

कंगना रनौत का पोस्ट हुआ वायरल

कंगना रनौत मंडी में जीत हासिल कर बेहद खुश हैं, उन्होंने ने अपनी जीत के लिए जनता का शुक्रिया अदा भी किया है। मंडी में अपनी जीत के बाद कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर मंडी की जनता का आभार जताया है। कंगना रनौत ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “समस्त मंडीवासियों का इस जनाधार, इस प्यार और विश्वास के लिए दिल से आभार….ये जीत आप सभी की है, ये जीत है प्रधानमंत्री मोदी जी और भाजपा पर विश्वास की, ये जीत है सनातन की, ये जीत है मंडी के सम्मान की।”

अब एक्टिंग छोड़ देंगी कंगना रनौत 

कंगना रनौत मंडी की क्वीन बन चुकीं हैं, ऐसे में अब बहुत से लोगों के मन में यही सवाल आ रहा होगा कि क्या अब बॉलीवुड की पंगा क्वीन बॉलीवुड की दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह देंगी, तो हम आपको बता दें कि जी हां! कंगना रनौत बॉलीवुड छोड़ने का फैसला ले सकतीं हैं, क्योंकि जब वह चुनाव के लिए प्रचार कर रहीं थीं, उसी दौरान उन्होंने यह ऐलान किया था कि यदि वह मंडी से चुनाव जीत जाती हैं तो वह अपने फिल्मी करियर को अलविदा कह सकतीं हैं, और वोटों की गिनती के अनुसार कंगना रनौत मंडी पर अपना परचम लहरा चुकीं हैं। यानी कि अब कंगना रनौत जल्द ही अपने फैंस को एक्टिंग छोड़ने की भी खबर सुना सकतीं हैं, फिलहाल इस वक्त कंगना अपनी शनादार जीत का जश्न मना रही हैं।

Exit mobile version