Bigg Boss 18 के घर में पहुंचीं Kangana Ranaut; शो में एक्ट्रेस ने चलाई अपनी ‘तानाशाही’, देखें ये वीडियो

Kangana Ranaut reached Bigg Boss 18 house

Kangana Ranaut reached Bigg Boss 18 house: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज का इंतजार कर रही हैं. इन दिनों कंगना लगातार अपनी फिल्म के प्रमोशन में लगी हुई हैं. हाल ही में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ के प्रमोशन के लिए टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के घर पहुंचीं. इस दौरान एक्ट्रेस ने मुंबई के फिल्म सिटी में बिग बॉस के घर के सामने पैपराजी से भी बात की और बताया कि किस तरह से कंटेस्टेंट ने शो में बड़ा उत्पात मचाया.

बिग बॉस के घर पहुंचीं कंगना

आपको बता दें, सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले पॉपुलर टीवी शो बिग बॉस का सीजन 18 चल रहा है. जैसे-जैसे शो खत्म होने के करीब आ रहा है, कंटेस्टेंट भी अपना गेम शानदार तरीके से खेलते नजर आ रहे हैं. इसी बीच कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ के प्रमोशन के लिए बिग बॉस के घर के अंदर पहुंचीं. घर में पहुंचते ही उन्होंने कंटेस्टेंट को आपस में लड़ते हुए रोका और कहा कि अब वह इस घर में अपनी तानाशाही चलाने आ गई हैं. इस एपिसोड का प्रोमो भी सामने आ चुका है.

https://twitter.com/BiggBoss_Tak/status/1873797408855121925

इस शो में पहुंची कंगना (Kangana Ranaut) बिग बॉस के घर के सामने अपनी वैनिटी वैन की ओर जाते हुए वहां मौजूद पैपराजी से बात करती नजर आईं. उनसे पैपराजी ने पूछा, ‘शो में इमरजेंसी का कार्य हुआ या नहीं?’ इसका जवाब देते हुए कंगना कहती हैं, ‘लोगों ने खूब नाटक किया. खूब उत्पाद मचाया’. एक्ट्रेस (Kangana Ranaut) ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘मैंने अंदर जाकर तानाशाही दिखाई है.’ कंगना के इस वीडियो को वूमप्ला ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है.

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

शो में पहुंची कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने लुक से सभी का दिल जीत लिया. प्रमोशनल इवेंट के लिए शो में पहुंची कंगना ने गोल्डन कलर का को-ऑर्ड सेट पहना था और बालों को हाई पोनीटेल में स्टाइल किया था. आपको बता दें, कंगना रनौत स्टारर फिल्म ‘इमरजेंसी’ एक बायोपिक है जिसमें उन्होंने पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है. इस फिल्म में एक्टिंग के साथ-साथ कंगना इसका निर्देशन भी कर रही हैं. ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ के बाद एक्ट्रेस अपनी दूसरी फिल्म का निर्देशन करेंगी. जानकारी के मुताबिक फिल्म ‘इमरजेंसी’ 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में कंगना (Kangana Ranaut) के साथ अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक जैसे दमदार सितारे नजर आएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *