Kangana Ranaut Queen 2: बॉलीवुड की क्वीन कहीं जाने वाली कंगना राणावत एक बार फिर से बड़े पर्दे पर अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार हो चुकी है। जी हां, भले ही बॉक्स ऑफिस पर काफी लंबे समय से उनकी कोई फिल्म बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सकी लेकिन कंगना ने अब तक हार नहीं मानी है और कंगना अपनी दो सुपरहिट फिल्मों की सीक्वल के साथ जबरदस्त कमबैक करने वाली है। हम बात कर रहे हैं क्वीन और तनु वेड्स मनु मूवी की। इन दोनों मूवीस ने न केवल कंगना को मजबूत अभिनेत्री के रूप में पहचान दिलाई बल्कि दर्शकों के दिल में उनकी जगह भी पक्की कर दी।
कंगना रनौत जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ पॉलिटिक्स को भी अपना करियर ऑप्शन चुना वे फिलहाल पॉलिटिक्स में जोर-शोर से हिस्सा लेती हुई दिखाई देती है और कुछ समय पहले ही उन्होंने इमरजेंसी मूवी अपने प्रोडक्शन बैनर की तरह रिलीज की थी। हालांकि मूवी बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी क्योंकि दर्शक कंगना राणावत को हमेशा कुछ खास रोल में देखना ही पसंद करते हैं। और कंगना भी इस बात को समझ चुकी है। शायद इसीलिए कंगना राणावत एक बार फिर से क्वीन और तनु वेड्स मनु जैसी मूवीज की सीक्वेल के साथ नई शुरुआत करने जा रही हैं।
क्वीन 2 का आगाज़ नवंबर 2025 से
एक रिपोर्ट की माने तो क्वीन 2 की शूटिंग नवंबर 2025 से शुरू हो जाएगी। इस मूवी को विकास बहल द्वारा निर्देशित किया जाने वाला है। मूवी की स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी है। यहां तक की प्री प्रोडक्शन का काम भी लगभग पूरा हो गया है। यह मूवी मुख्य रूप से लंदन में शूट की जाएगी। क्वीन 2 पूरी तरह से क्वीन मूवी की सीक्वल होगी जिसमें पहले से ज्यादा मजबूत स्क्रिप्ट गढ़ी गई है।
और पढ़ें: परम सुंदरी की हुई तगड़ी एडवांस बुकिंग, पहले 24 घंटे में ही मचाई खलबली
तनु वेड्स मनु 3 की तैयारी 2026 में शुरू
क्वीन 2 कक शूटिंग पूरी होने के बाद कंगना रनौत TWM 3 की शूटिंग में व्यस्त हो जाएगी। बता दे इस मूवी की स्क्रिप्ट भी तैयार हो चुकी है और 2026 की शुरुआती दौर में इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी। इस मूवी में एक बार फिर से कंगना राणावत और आर माधवन एक साथ दिखाई देंगे। इस मूवी में फिर से कॉमेडी और ड्रामा का तड़का होगा। उम्मीद की जा रही है कि तनु वेड्स मनु 3 में इस बार कुछ नया दिखाया जाएगा और कंगना इस बार भी शायद डबल रोल में नजर आएंगी।
कुल मिलाकर जहां एक ओर कंगना राणावत अपनी इन दोनों अपकमिंग मूवी को लेकर एक्साइटेड हैं वही दर्शन भी बेसब्री से इन मूवीज का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि क्वीन 2 और तनु वेड्स मनु 3 की वापसी दर्शकों के लिए मनोरंजन का पिटारा लेकर आने वाली है।