Kangana Ranaut On MP Salary : राजनीति महंगा शौक! 50-60 हजार से क्या होगा? कंगना रनौत बताई सांसद की सैलरी 

Kangana Ranaut On MP Salary

Kangana Ranaut On MP Salary : कंगना रनौत ने एक्टिंग की दुनिया में अपनी खास पहचान बनाई है। लेकिन बेबाक बोलने वाली कंगना रनौत राजनीति में खास कमाल नहीं कर पा रहीं हैं। आये दिन मंडी सांसद कंगना रनौत नए-नए बयान जारी कर राजनीति के प्रति अपनी बोरियत को भी उजागर कर रहीं हैं। पिछले बयान में कंगना ने कहा था कि उन्हें राजनीति में मजा नहीं आ रहा है। वहीं आज उन्होंने सांसद की सैलरी को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि 50-60 हजार रूपये से क्या होगा?

कंगना रनौत ने राजनीति पर दिया चौँकाने वाला बयान 

बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के टिकट पर हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से जीत हासिल की थी। लेकिन, चुनाव जीतने के कुछ ही समय बाद कंगना ने अपने अनुभवों को लेकर जो बातें कही हैं, वे बहुत चौंकाने वाली हैं। कंगना रनौत ने सांसद को मिलने वाली सैलरी का जिक्र किया। 

राजनीति महंगा शौक है – कंगना रनौत 

हाल ही में एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कंगना रनौत ने सांसद की सैलरी को कम बताया। उन्होंने कहा, “मैं हमेशा कहती हूं कि राजनीति एक बहुत महंगा शौक है।” जब उनसे ‘शौक’ शब्द के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “अगर आप ईमानदार हैं, तो सांसद का काम आप एक काम नहीं मान सकते, क्योंकि इसमें अपना खर्च चलता है।”  

50- 60 हज़ार रुपये ही बचते हैं – कंगना 

मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा कि सांसद की लगभग 1.24 लाख रुपये महीने की सैलरी में से ज्यादातर पैसा कर्मचारियों पर खर्च हो जाता है। उन्होंने कहा, “कुक और ड्राइवर की फीस देने के बाद मुश्किल से 50,000 से 60,000 रुपये बचते हैं।”  

मंडी जैसे पहाड़ी इलाके में ज्यादा खर्च होता है – कंगना 

कंगना ने बताया कि मंडी जैसे पहाड़ी इलाके में एक जगह से दूसरी जगह जाना बहुत महंगा होता है। उन्होंने कहा, “अगर मुझे स्टाफ के साथ 300-400 किलोमीटर का सफर करना हो, तो खर्च लाखों में होता है। यह सच में बहुत महंगा शौक है।”  साथ ही, कंगना ने कहा कि कई सांसद राजनीति के साथ-साथ कोई और काम भी करते हैं। उन्होंने बताया, “जैसे जावेद अख्तर पहले भी अपने काम से जुड़े रहे हैं। बहुत से सांसद बिजनेस या वकालत करते हैं।”  

राजनीति में मुझे मजा नहीं आ रहा – कंगना रनौत 

कंगना रनौत ने पहले भी कहा था कि उन्हें राजनीति में मजा नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा था कि समाज सेवा उनका काम नहीं है। कंगना ने कहा था, “लोग मेरे पास टूटी सड़कें और नालियां की शिकायत लाते हैं। मैं उन्हें बताती हूं कि ये पंचायत या सरकार का काम है, पर उन्हें फर्क नहीं पड़ता।”

यह भी पढ़े : Air India Plane Crash Report : ‘तुमने इंजन क्यों बंद किया? हादसे से पहले पायलट की बातचीत से हुआ बड़ा खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *