Kangana Ranaut news : थप्पड़ मारने पर कंगना ने महिला जवान कुलविंदर कौर को कहा ‘खालिस्तानी’

Kangana Ranaut Slap : लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश के की मंडी से चुनाव जीतने के बाद कंगना रनौत शुक्रवार को संसद में एनडीए की बैठक में पहुंची। इस दौरान कंगना रनौत सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी। मगर कंगना रनौत (Kangana Ranaut news) सांसद बनने की वजह से चर्चा में नहीं हैं। कंगना एनडीए के सांसदों की मीटिंग में चिराग पासवान से मुलाकात करने और चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF महिला जवान द्वारा थप्पड़ मारने की वजह से ज्यादा चर्चा में हैं।

कंगना रनौत को किसने मारा थप्पड़ (Kangana Ranaut news)

दरअसल, गुरुवार को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत के साथ एक अजीब घटना घटी थी। एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान CISF महिला सुरक्षा कर्मी कुलविंदर कौर ने कंगना को थप्पड़ जड़ दिया था। थप्पड़ वाली घटना के तुरंत बाद ही महिला जवान को हिरासत में ले लिया गया और निलंबित कर दिया गया है। पुलिस मामले की जाँच कर रही हैं।

पुराने बयान से नाराज थी महिला जवान

इस बीच महिला जवान कुलविंदर कौर का एक वीडियो भी सामने आया जिसमें वह कंगना के एक बयान का जिक्र कर रहीं हैं। वीडियो में महिला जवान काफी गुस्से में नजर आ रही हैं। वो अपनी बुजुर्ग मां की कंगना द्वारा बेज्जती करने की बात कहती है। पुलिस के मुताबिक यह मामला किसान आंदोलन से जुड़ा बताया जा रहा है। हरियाणा और पंजाब के किसानों के प्रदर्शन के समय कंगना रनौत ने CISF महिला जवान कुलविंदर की मां के लिए अपशब्द बोला था। यह आरोप महिला जवान की ओर से लगाया गया है।

कंगना ने नहीं दर्ज करवाई F.I.R. (Kangana Ranaut news)

इस मामले में खुद कंगना रनौत ने अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं कराई है। लेकिन पुलिस मामले की जाँच कर रही है। पुलिस महिला जवान को तत्काल हिरासत में लेकर कार्रवाई कर रही है। अब इस मामले में किसानों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दे दी है। पंजाब के किसानों ने CISF कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर के समर्थन में ‘इंसाफ मार्च’ निकालने का एलान किया है। ये किसान 9 जून को प्रदर्शन करेंगे। किसान मोहाली के SSP को इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपेंगे।

Also Read : Vishal Patil support Congress : कौन हैं विशाल पाटिल? खुद ही दे दिया कांग्रेस को समर्थन

कंगना ने कुलविंदर को कहा ‘खालिस्तानी’

उधर, कंगना रनौत (Kangana Ranaut news) ने इस घटना के बाद एक वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें कंगना ने कुलविंदर कौर को ख़ालिस्तानी कह डाला। उन्होंने कहा कि उनपर हमला करने वाली महिला जवान पर ख़ालिस्तानियों का असर है। उन्होंने आगे कहा कि पंजाब के चंडीगढ़ में लोगों के मन में इतना जहर भरा है। इसके साथ ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर किया, जिसमें इंदिरा गाँधी को गोली मारने की घटना का जिक्र किया है। पोस्ट में तस्वीर एनिमेटेड है। उसमें वर्दी पहने सिपाही इंदिरा गाँधी पर गोली चलाते दिख रहें हैं।

कंगना रनौत ने कैप्शन में लिखा, जल्द ही एमरजेंसी आने वाली है। ये बताने के लिए कि कैसे एक बुजुर्ग महिला को उसके ही घर के भीतर मार दिया गया था। वर्दी वाले उन लोगों के द्वारा जिन पर उन्होंने भरोसा जताया था। जो उनकी सुरक्षा के लिए थे। इस काम के लिए उन लोगों ने 35 गोलियों का इस्तेमाल किया था। ऐसे बहादुर खालिस्तानियों की कहानी जल्द ही बाहर आने वाली है।

Also Read : थप्पड़ कांड पर कंगना बोलीं- पहले से स्ट्रैटेजी बनाकर आई थी कॉन्स्टेबल, जानिए क्यों नहीं हुई अब तक FIR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *