Site icon SHABD SANCHI

फिल्म ‘इमरजेंसी’ बनाकर क्यों पछता रही Kangana Ranaut?

Kangana Ranaut

Kangana Ranaut की फिल्म 'इमरजेंसी' नहीं होगी रिलीज?

Kangana Ranaut New Movie Emergency: कंगना रनौत का नाम बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शामिल है, जो अपने बोल्ड और बेबाक अदाकारी के लिए जानी जाती हैं, लेकिन उनकी हालिया फिल्म ‘इमरजेंसी’ ने उन्हें एक ऐसा सबक सिखाया है, जिसे वो अपने पूरे जीवन में कभी नहीं भूल पाएंगी। पॉलिटिकल ड्रामा पर आधारित यह फिल्म बनाने के दौरान इस “क्वीन” ने जो परेशानियां झेलीं, उसने कंगना को इस कदर तोड़ दिया कि अब उन्होंने कह दिया है—”मैं कभी भी पॉलिटिकल फिल्म नहीं बनाऊंगी।”

Kangana Ranaut की फिल्म ‘इमरजेंसी’ नहीं होगी रिलीज?

सेंसर बोर्ड में अटकी फिर फंसी कानूनी विवाद में

‘इमरजेंसी’ को पहले पिछले साल सितंबर 2024 में रिलीज़ होना था, लेकिन सेंसर बोर्ड के कई कट्स के कारण इसको सेंसर बोर्ड की मंजूरी नहीं मिल रही थी और उसके बाद पंजाब के शिरोमणि अकाली दल की ओर से भेजे गए कानूनी नोटिस के कारण आख़िरकार फिल्म की रिलीज़ टल गई। इन विवादों के चलते फिल्म अब 17 जनवरी 2025 को रिलीज़ होगी।

क्यों छलका कंगना का दर्द

कंगना ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में ‘इमरजेंसी’ बनाने में आई ढेर सारी मुश्किलों के बारे में बताया, उन्होंने कहा”मुझे अब समझ आया कि लोग पॉलिटिक्स से जुड़ी फिल्में बनाने से क्यों नहीं कतराते हैं।ये सच में काफी मुश्किल काम है। मैं दोबारा ऐसा करने की हिम्मत बिल्कुल नहीं करूंगी।”

उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग कोविड महामारी के दौरान हुई थी। उनकी टीम में कई विदेशी क्रू मेंबर्स थे, जिनके कॉन्ट्रैक्ट्स काफी सख्त थे। और उनके हर हफ्ते पैसा देना होता था भले ही शूटिंग रुकी हो। ऐसे में मैं बुरी तरह फंस गई थी। उस पर असम में आई बाढ़ और अन्य कई तरह की समस्याओं ने मुझे झकझोर दिया।”

क्या यह कंगना की आखिरी पॉलिटिकल फिल्म होगी?

कंगना ने इस फिल्म के जरिए हिम्मत दिखाई हुए एक गंभीर विषय को पर्दे पर ज़िंदा करने की कोशिश की, लेकिन इसके साथ जुड़े विवादों और आर्थिक दिक्कतों ने अब उन्हें भी यह सोचने पर मजबूर कर दिया है उनका कहना है कि ‘इमरजेंसी’ बनाते वक्त उन्हें कई बार बेहद असहाय महसूस हुआ और खुद को निराशा से घिरा पाया। फिल्म की रिलीज़ को लेकर चाहे जितने विवाद हों, लेकिन कंगना के फैंस उनकी इस मेहनत की तारीफ़ जरूर करेंगे।अब देखना दिलचस्प होगा कि‘इमरजेंसी’ बॉक्स ऑफिस पर कितना तहलका मचाती है।

Exit mobile version