Site icon SHABD SANCHI

कंगना रनौत की फिल्म Emergency अब इस दिन थिएटर्स में होगी रिलीज

Kangana Ranaut

Kangana Ranaut की फिल्म 'इमरजेंसी' नहीं होगी रिलीज?

Emergency New Release Date: बॉलीवुड इंडस्ट्री की पंगा क्वीन कंगना रनौत अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में, कंगना ने पॉलिटिक्स में भी अपना पैर जमाया है। इस बीच फैंस उनकी अपकमिंग फिल्म “इमरजेंसी” का बेहद बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कुछ समय पहले कंगना ने लोकसभा इलेक्शन के चुनाव प्रचार के कारण अपनी फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी थी, लेकिन अब फैंस का इंतजार खत्म हो गया है और कंगना ने फिल्म की नई रिलीज डेट अनाउंस कर दी है।

Emergency New Release Date

कब रिलीज होगी कंगना की फिल्म इमरजेंसी (Kangana Ranaut Movie Emergency Release Date)

कंगना रनौत के प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर “इमरजेंसी” फिल्म का नया पोस्टर साझा किया गया और साथ ही फिल्म की नई रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई। मेकर्स द्वारा बताया गया है कि कंगना रनौत की फिल्म “इमरजेंसी” 6 सितंबर 2024 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

फिल्म ‘इमरजेंसी’ की स्टार कास्ट (Movie Emergency Cast)

कंगना रनौत की फिल्म “इमरजेंसी” एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें एक से एक बेहतरीन एक्टर्स नजर आने वाले हैं। जी हां! कंगना रनौत के अलावा फिल्म में अनुपम खेर, सतीश कौशिक, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, विशाक नायर जैसे कलाकार हैं। कंगना रनौत अपनी इस फिल्म में इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी। बता दें कि एक्टिंग के साथ-साथ कंगना रनौत ने अपनी इस फिल्म का निर्देशन भी किया है।

Emergency New Release Date

कई बार पोस्टपोन हुई कंगना की फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency Trailer Release Date)

बता दें कि पहले ये फिल्म 14 जून को रिलीज होने वाली थी, लेकिन चुनाव की वजह से मेकर्स द्वारा रिलीज डेट आगे बढ़ा दिया गया था और अब 6 सितंबर को ये फिल्म रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म का निर्देशन कंगना रनौत ने ही किया है, वहीं एक्टिंग करने के साथ ही फिल्म की प्रोड्यूसर भी कंगना रनौत ही हैं। अब देखना यह होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है।

Exit mobile version