Kangana Ranaut Movie Emergency: इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उन्हें भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में देखा जाएगा। फिल्म का ट्रेलर आते ही चर्चा का विषय बन गया था। इसके बाद फिल्म पर विवाद भी शुरू हो गया है। एक्ट्रेस इस फिल्म का प्रमोशन करने में कोई कमी नहीं छोड़ रही हैं, लेकिन जैसे-जैसे ‘इमरजेंसी’ की रिलीज डेट करीब आ रही है फिल्म को लेकर विवाद और बढ़ता जा रहा है।
ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut News: हिमाचल विधानसभा में कंगना के बयान पर हंगामा
सेंसर बोर्ड ने कंगना के प्रोडक्शन हाउस को भेजा नोटिस
शिरोमणि अकाली दल (SAD) की दिल्ली इकाई ने भी कंगना की ‘इमरजेंसी’ के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। दल की दिल्ली इकाई के प्रेजिडेंट ने फिल्म को लेकर सेंसर बोर्ड और कंगना के प्रोडक्शन हाउस को नोटिस भेजा था। नोटिस में कहा गया था कि कंगना रनौत ‘सिख विरोधी रेटोरिक के लिए कुख्यात हैं’ और उन्होंने ‘सिख समुदाय को निशाना बनाने के लिए इमरजेंसी का सब्जेक्ट चुना है।’ इसी के साथ फिल्म की सेंसर सर्टिफिकेट रद्द करने की मांग की गई थी।
चारों तरफ हो रहा है फिल्म को लेकर हंगामा
कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ का ट्रेलर आने के बाद ही पंजाब के बठिंडा में प्रदर्शन हुआ था। प्रदर्शनकारियों ने कंगना का पुतला भी जलाया था। हाल ही में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (SGPC) ने भी फिल्म के मेकर्स को नोटिस भेजा है और सरकार से इस पर बैन लगाने की मांग की है। शिरोमणि अकाली दल की दिल्ली यूनिट ने जो नोटिस सेंसर बोर्ड को भेजा था उसमें बड़े आरोप फिल्म पर लगाए गए थे। जानकारी के मुताबिक, नोटिस में कहा गया, ‘फिल्म का ट्रेलर गलत ऐतिहासिक तथ्य दिखाता है, जो न केवल सिख समुदाय को गलत तरीके से दिखाते हैं बल्कि नफरत और सामाजिक दुर्भावना को बढ़ावा देते हैं। इस तरह का चित्रण न केवल गुमराह करता है बल्कि पंजाब और पूरे देश के सामाजिक तानेबाने के लिए अपमानजनक और हानिकारक है।’
ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut on Rahul Gandhi : ‘इमरजेंसी’ में इंदिरा गाँधी बनी कंगना रनौत बोली – टोटल मैस हैं राहुल गाँधी
फिल्म को लेकर क्या बोलीं कंगना रनौत
अब कंगना रनौत ने एक नया वीडियो शेयर कर बताया है कि सीबीएफसी से उनकी फिल्म क्लियर होने के बावजूद उसे सर्टिफिकेट देने की प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई है। एक्ट्रेस ने अपने वीडियो में कहा – ”कई तरह की अफवाहें उड़ रही हैं कि हमारी फिल्म इमरजेंसी को सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है। ये सच नहीं है। असल में हमारी फिल्म क्लियर हो गई थी लेकिन उसका सर्टिफिकेट रोक लिया गया है, क्योंकि बहुत ज्यादा धमकियां आ रही हैं जान से मारने की हमें और सेंसर वालों को।’