Kangana Ranaut Mandi : पॉलिटिक्स में मजा नहीं आ रहा, कंगना बोली – ‘ये मेरा बैकग्राउंड नहीं, मुझे सेवा नहीं करनी’

Kangana ranaut mandi

Kangana Ranaut Mandi : बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने अपनी दमदार एक्टिंग से फ़िल्म इंडस्ट्री में अच्छी पहचान बनाई है। लेकिन वह राजनीति में फिसड्डी निकली। अपने विचारों को खुलकर व्यक्त करने के लिए भी जानी जाने वाली कंगना रनौत मंडी से भाजपा सांसद भी है, लेकिन हाल ही में हिमाचल में आई बाढ़ और बादल फटने की घटना के बाद वह ट्रोल होने लगी। लोगों ने उन्हें मंडी की सांसद के रूप में असफल बताना शुरू कर दिया। जिसके बाद एक इंटरव्यू में कंगना रनौत अपने बयान से सभी को चौंका दिया। 

मैं लोगों की सेवा करना नहीं चाहती थी : Kangana Ranaut 

इंटरव्यू में मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा, “मुझे इस काम की आदत हो रही है, लेकिन मैं यह नहीं कहूंगी कि मुझे इसमें मजा आ रहा है। यह बिल्कुल अलग तरह का काम है, जैसे समाज की सेवा करना। मेरे बैकग्राउंड में इससे जुड़ी कोई बात नहीं रही है। मैंने कभी भी लोगों की सेवा करने का विचार नहीं किया।”

लोग छोटी-मोटी शिकायतें लेकर आते हैं : Kangana Ranaut 

सांसद कंगना रनौत ने यह भी बताया कि मतदाता अक्सर उनके पास छोटी-मोटी स्थानीय समस्याओं को लेकर आते हैं। उन्होंने कहा, “मैंने महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी है, लेकिन अब लोग छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर मेरे पास आते हैं। जैसे नाली टूटी हुई है, तो वे कहते हैं कि यह पंचायत का काम है, मैं इसे सरकार का मामला कहती हूं।” कंगना ने यह भी बताया कि जब लोग उनसे मिलते हैं, तो उन्हें ज्यादातर सड़क की टूटी-फूटी हालत दिखती है।

मंडी के लोगों ने कंगना को कहा- अब याद आई

बता दें कि हाल ही में कंगना रनौत ने मंडी में बादल फटने के बाई तबाही का जायजा लेने जाने की बात कही थी। लेकिन तब मंडी के लोगों का कहना था कि अब मंडी की याद आई, सब तक कहाँ थी? तबाही के बाद मंडी में कौन सा काम देखना है। लोगों के इस तरह के रिएक्शन के बाद कंगना मंडी में तबाही के बाद का रेस्क्यू कार्य का जायजा लेने नहीं गई थी। मग़र इससे उनके राजनीतिक करियर पर सवाल जरूर खड़े हो रहें हैं।

कंगना के पास नहीं है कोई काम 

जब उनसे पूछा गया कि क्या वो खुद को भविष्य की प्रधानमंत्री के रूप में देखती हैं, तो उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि मैं भारत की प्रधानमंत्री बन सकती हूं। इसके लिए जरूरी जुनून या झुकाव मेरे में नहीं है। मैंने अपने जीवन में बहुत स्वार्थी चीजें की हैं। मुझे बड़ा घर, शानदार गाड़ी, हीरे जड़े गहने और अच्छा दिखना पसंद है। मैंने इसी तरह का जीवन जिया है।”

वहीं, कंगना रनौत की वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना आखिरी बार फिल्म “इमरजेंसी” में नजर आई थीं, जिसे उन्होंने खुद ही निर्देशित किया था। इसमें उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल निभाया था। फिलहाल उनके पास कोई भी नया फ़िल्म प्रोजेक्ट नहीं है। इसके बाद से ही वह मंडी की सांसद के रूप में राजनीति में सक्रिय हैं। 

यह भी पढ़े : Bihar Voting List Vivad : अब पंचायत के ‘बनराकस’ सुलझायेंगे बिहार में वोटर लिस्ट विवाद, जानिए कैसे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *