Kangana Ranaut film ‘Emergency’ is being protested: बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत के साथ-साथ उनके चाहने वाले और फैंस भी उनकी फिल्म ‘इमरजेंसी’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। कंगना (Kangana Ranaut) की यह फिल्म 25 जून 1975 को भारत में लगी आपातकाल पर आधारित है, जिसका निर्देशन भी उन्होंने खुद किया है। इस फिल्म की रिलीज डेट कई दिनों से टल रही थी, लेकिन अब आखिरकार यह 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। हालांकि, मल्टीस्टारर कास्ट वाली इस फिल्म का पंजाब के कई हिस्सों में विरोध हो रहा है। फिल्म ‘इमरजेंसी’ (film ‘Emergency’) की स्क्रीनिंग पर पंजाब में रोक लगा दी गई है और इससे पहले SGPC (शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी) ने सरकार से फिल्म पर रोक लगाने की मांग की थी।
फिल्म ‘इमरजेंसी’ पर रोक लगाने की मांग
आपको बता दें कि, कंगना रनौत (Kangana Ranaut) द्वारा निर्देशित और अभिनीत फिल्म ‘इमरजेंसी’ (film ‘Emergency’) की रिलीज के बाद पंजाब के कई हिस्सों में इसका विरोध हो रहा है और इसकी स्क्रीनिंग का भी विरोध किया जा रहा है। वहीं पंजाब के सिनेमाघरों के सामने भारी संख्या में पुलिस तैनात कर दी गई है. एसजीपीसी (शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी) ने फिल्म के विरोध में प्रदर्शन करने का फैसला किया है। आज यानी 17 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म ‘इमरजेंसी’ (film ‘Emergency’) का एसजीपीसी ने कड़ा विरोध किया है. कमेटी ने मांग की है कि फिल्म को पंजाब में बैन किया जाए।
ये भी पढ़े: Saif Ali Khan से हमलावर ने मांगी थी 1 करोड़ रुपये की फिरौती, जानें पूरा मामला
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमृतसर के एसएचओ बलजिंदर सिंह औलाख ने अपने बयान में कहा है कि, ‘एसजीपीसी कमेटी द्वारा कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म ‘इमरजेंसी’ (film ‘Emergency’) की स्क्रीनिंग रोकने के अनुरोध के बाद यहां सिनेमा हॉल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हम सिनेमा हॉल के मैनेजर के भी संपर्क में हैं।’ आगे एसएचओ ने कहा कि, ‘हम यहां कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हैं।’
कई बार टल चुकी है फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज
बता दें, फिल्म ‘इमरजेंसी’ (film ‘Emergency’) कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की दूसरी डायरेक्टोरियल फिल्म है। यह फिल्म साल 1975 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में कंगना ने इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। कंगना (Kangana Ranaut) स्टारर यह फिल्म (film ‘Emergency’) सितंबर में रिलीज होनी थी लेकिन सेंसर बोर्ड से मंजूरी न मिलने के कारण इसकी रिलीज में देरी हुई। इसके बाद यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को बड़े पर्दे पर आने वाली थी। लेकिन अब फिल्म आज यानी 17 जनवरी को रिलीज हो गई है।