Kangana Ranaut Emergency Trailer Release: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की आने वाली फिल्म इमरजेंसी का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर आज ही जारी किया गया, जिसमें कंगना रनौत इंदिरा गांधी के किरदार में बेहद जबरदस्त लग रहीं हैं। बता दें कि कंगना रनौत की इमरजेंसी फिल्म का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहें हैं और अब जाकर फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
इमरजेंसी का ट्रेलर रिलीज
बॉलीवुड की पंगा क्वीन पिछले साल से ही अपनी मच अवेटेड फिल्म इमरजेंसी की वजह से सुर्खियां बटोर रहीं हैं, लेकिन फिल्म की वजह से हो रहे विवादों के चलते अब तक इनकी फिल्म रिलीज नहीं हो पाई है, हालांकि अब यह फिल्म रिलीज होने के लिए तैयार है। इमरजेंसी फिल्म 17 जनवरी को रिलीज हो रही है, ऐसे में आज मेकर्स ने फिल्म का नया ट्रेलर जारी किया है, जिसे देख दर्शकों के रोंगटे खड़े हो जा रहें हैं, खास तौर पर इंदिरा गांधी के किरदार में कंगना रनौत छा गईं हैं।
क्यों अब तक रिलीज नही हुई फिल्म
बताते चलें कि कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी पिछले साल सितंबर महीने में ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिल्म के सीन को लेकर विवाद हो गया, जिसकी वजह से सिख समुदाय ने फिल्म को बैन करने की मांग की, वहीं विवादों को देखते हुए सेंसर बोर्ड ने भी फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी थी, हालांकि कुछ समय पहले ही फिल्म के कुछ सीन को कट करते हुए सेंसर बोर्ड ने फिल्म को मंजूरी दी।
कब रिलीज होगी इमरजेंसी
कंगना रनौत की इमरजेंसी फिल्म 1975 में देश में लागू हुए इमरजेंसी पर आधारित है। इस फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, सतीश कौशिक जैसे एक्टर्स भी हैं। कंगना रनौत के निर्देशन में बनीं फिल्म 17 जनवरी को रिलीज होगी।