Kangana Ranaut With Chirag Paswan: हाल ही में, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और चिराग पासवान हाथों में हाथ डाले नजर आ रहे हैं। कंगना रनौत ने जहां हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीता है, तो वहीं चिराग पासवान लोक जनशक्ति पार्टी के राजनेता हैं। सभी जानते हैं कि चुनावों में एक-दूसरे के सामने आने से पहले दोनों बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी साथ काम कर चुके हैं, लेकिन क्या कभी दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया है? आइए आपको इस बारे में बताते हैं।
ये भी पढ़ें: उसके हंसते चहरे को देख ऐसा लगता है शायद उसको मेरा मिलना अच्छा लगता है…
क्या एक-दूसरे को डेट कर चुके हैं कंगना-चिराग?
राजनीति में कदम रखने से पहले से कंगना और चिराग एक-दूसरे को जानते हैं। जी हां!! कंगना रनौत और चिराग पासवान ने फिल्म ‘मिले ना मिले हम’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। हालांकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। अब ये बात किसी से छिपी नहीं है कि इंडस्ट्री में एक साथ काम करने पर कई बार स्टार्स को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या कभी कंगना और चिराग ने एक-दूसरे को डेट किया था? तो हम आपको बता दें कि कंगना और चिराग के बीच अच्छी दोस्ती है, लेकिन दोनों ने कभी एक-दूसरे को डेट नहीं किया है। दोनों की डेटिंग को लेकर भी कभी कोई खबर सामने नहीं आई है।
ये भी पढ़ें: Zaheer ने पत्नी Sonakshi को दिया 2 करोड़ का तोहफा, देखें
संसद से वायरल हुआ कंगना-चिराग का वीडियो
अब अगर बात करें कंगना-चिराग के हालिया वीडियो की, तो ये वीडियो इस वक्त चर्चा का विषय बना हुआ है। दोनों की कमाल की केमिस्ट्री सुर्खियों में है। दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दोनों दोस्त संसद में एक साथ जाते नजर आ रहे हैं। दोनों एक-दूसरे से हाथ मिलाते, गले लगते और एक-दूसरे बात करते नजर आ रहे हैं। दोनों का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। लोगों को दोनों की जोड़ी खूब पसंद आ रही है।
6 लाख वोटों से जीते थे चिराग पासवान
बता दें कि लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग ने लोकसभा चुनाव में 6 लाख से अधिक वोटों से जीत हासिल की थी। इस बीच, कंगना रनौत ने राजनीति के ‘नेपोकिड’ विक्रमादित्य सिंह को हराकर मंडी लोकसभा क्षेत्र जीता। हिमाचल से भूमिकन्या बीजेपी के टिकट पर 5 लाख से ज्यादा वोटों से जीतकर सांसद बनने जा रही हैं।
ये भी पढ़ें: आपने देखा Stree 2 Teaser? इस बार कहानी होगी बेहद खास