Kangana Chirag’s meeting video: लोकसभा चुनाव 2024 के बाद बतौर सांसद कंगना रनौत की राजनितिक पारी शुरू हो चुकी है। अभिनेत्री कंगना ने मंडी सीट से बीजेपी प्रत्याशी के रूप में जीती हैं। वहीं दूसरी ओर अभिनेता से नेता बने चिराग पासवान ने भी अपने पिता की विरासत को बखूबी सम्हाल लिया है। इस बार के लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी का अच्छा प्रदर्शन रहा है। बतादें कि चिराग और कंगना पुराने दोस्त हैं। 13 साल पहले चिराग ने तो कंगना के अपोजिट ही फिल्मों में डेब्यू किया था। अब लोकसभा चुनाव नतीजों के बीच कंगना और चिराग की मुलाकात का एक वीडियो सामने आया है जो कि तेजी से वायरल हो रहा है। आप भी दिखिए इस वीडिओ को-
VIDEO | Lok Janshakti Party (Ram Vilas) president Chirag Paswan (@iChiragPaswan) greets BJP MP from Himachal Pradesh's #Mandi Kangana Ranaut at Parliament complex.
— Press Trust of India (@PTI_News) June 7, 2024
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/1GU1w2pJOz
एनडीए गठबंधन की मीटिंग के बाद हुई मुलाकात
दरअसल दिल्ली में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन की मीटिंग चल रही थी। जिसमें शामिल होने सभी दल के बड़े नेता दिल्ली आए हुए थे। इसी मीटिंग में शामिल होने कंगना और चिराग भी दिल्ली पहुंचे थे। यहां पर हुई दोनों की मुलाकात कैमरों में कैद हो गई। दोनों का ये वीडियो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। दरअसल हुआ यूं कि लोक जनशक्ति (राम विलास) के कर्ता-धर्ता चिराग पासवान मीडिया से रूबरू हो रहे थे। तभी कंगना रनौत गुजर वहां से गुजरीं। जैसे ही चिराग ने कंगना को देखा उन्हें आवाज लगाई और फिर दोनों एक दूसरे के गले मिले और एक-दूसरे को बधाई दी।
इसे भी पढ़ें: Kangana Ranaut के साथ सरेआम हुई बदसलूकी, देखें वीडियो
कंगना और चिराग ने साथ में की थी फिल्म
बतादें कि, रामविलाम पासवान के बेटे चिराग पासवान ने अपने फिल्म करियर की शुरुआत 2011 में की थी। चिराग की पहली फिल्म (Chirag Paswan Movie) ‘मिले न मिले हम’ थी। इस फिल्म में कंगना रनौत और चिराग पासवान के अलावा पंजाबी एक्ट्रेस नीरू बाजवा और चक दे इंडिया स्टार सागरिका घाटगे ने भी अभिनय किया था। इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस कंगना थीं। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर पाई थी।
Visit our youtube channel: shabd sanchi