Site icon SHABD SANCHI

Kanchenjunga Express Train Accident: कंचनजंगा एक्सप्रेस रेल हादसा में अब तक 15 लोगों की मौत

west Bengal Train Accident Update: पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में सोमवार 17 जून की सुबह,एक मालगाड़ी की कंचनजंगा एक्सप्रेस (Kanchenjunga Express Train Accident) से टक्कर हो गई. यह हादसा न्यू जलपाईगुड़ी के पास हुआ है. कंचनजंगा एक्सप्रेस सियालदह जा रही थी. इस टक्कर में कंचनजंगा एक्सप्रेस की कई बोगियां ट्रैक से उतर गई. इस हादसे में आखिरी जानकारी तक 15 लोगों की मृत्यु पुष्टि हुई है. जबकि 60 यात्रियों की घायल होने की खबर है.

अब तक क्या-क्या हुआ?

पश्चिम बंगाल के दार्जलिंग में 17 जून की सुबह 9 बजे के आसपास एक मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस (Kanchenjunga Express Train Accident) को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में कंचनजंगा एक्सप्रेस के 3 डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. दो लोको पायलट और एक गार्ड समेत अब तक 15 लोगों के शव बरामद हुए हैं. वहीं 60 एनी लोग घायल हैं.

कंचनजंगा एक्सप्रेस (Kanchenjunga Express Train Accident) अगरतला से पश्चिम बंगाल के सियालदह जा रही थी. सिलीगुड़ी के रंगपानी स्टेशन के पास रुइधासा में रेड सिंग्नल की वजह से ट्रेन रुकी हुई थी. इसी दौरान पीछे से आ रही मालगाड़ी ने टक्कर मार दी. मौके पर रेस्क्यू के लिए NDRF,SDRF समेत रेलवे और ब्र्न्गाल सरकार के अधिकारी भी तैनात हैं. कंचनजंगा ट्रेन हादसे के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से मृतकों के परिजनों के लिए राहत रासी का एलान किया गया है. हादसे में नृतकों के परिजनों को दो लाख जबकि घायलों के परिजनों को पचास हजार रुपये की राशि दी जायेगी. वहीं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मृतकों को दस लाख, गंभीर से घायलों को 2.5 लाख और मामूली रूप से घायल यात्रियों को 50,000 की सहायता राशि देने की घोषणा की.

इस हादसे को लेकर पीएम मोदी ने दुःख जाताया है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा,

इस रेल हादसा पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा,

दार्जलिंग जिले के फांसीदेवा इलाके में एक दुखद रेल दुर्घटना के बारे में जानकार स्तब्ध हूँ. विस्तृत जानकारी का इन्तजार है, बताया जा रहा है कि कंचनजंगा एक्सप्रेस एक मालगाड़ी से टकरा गई है. बचाव और चिकित्सा सहायता के लिए दिएम,एसपी, डॉक्टर,एम्बुलेंस और आपदा दल घटनास्थल पर पहुँच गई है.

हादसे के बाद यात्रियों की मदद के लिए सियालदह स्टेशन पर एक विशेष हेल्पलाइन बूथ बना दी गई है. हेल्पलाइन नंबर हैं:- 03323508794, 033-23833326. घटना के बारे में जानकारी या सहायता चाहने वाले कोई भी यात्री इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.

यात्रियों की सहायता के लिए नैहाटी स्टेशन पर एक और हेल्प डेस्क स्थापित कियागया है. नैहाटी का हेल्पलाइन नंबर हैं:- रेलवे नंबर 39222, BSNL नंबर 033-25812128.

Exit mobile version