Kanatara Chapter-1 1000 Crore Collection: कंतारा चैप्टर 1 का बॉक्स ऑफिस पर तहलका जारी है। ऋषभ शेट्टी द्वारा निर्देशित यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हर रोज नए रिकॉर्ड बना रही है ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या ये फिल्म 1000 करोड़ क्लब में शामिल हो पाएगी?

कंतारा चैप्टर 1 की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तो शुरुआत शानदार रही और पहले दिन ही सिर्फ इंडिया में ही 60 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग ली। उसके बाद फिल्म की रफ्तार बढ़ती गई और वीकेंड खतम होने तक फिल्म ने तीन दिन में इंडिया से ही लगभग 160 करोड़ की कमाई कर डाली। वीकेंड खत्म होने के बाद भी फिल्म का घरेलू मार्केट में जबरदस्त प्रदर्शन जारी है, लेकिन ओवरसीज मार्केट से फ़िल्म को इतना सपोर्ट नहीं मिल रहा है। पांच दिन में जहां इंडिया में फ़िल्म ने 300 करोड़ रुपए बटोरे बाहर से फिल्म केवल 70करोड़ जुटा पाई।
हालांकि फिल्म अपने पहले हफ्ते को पूरा करने से पहले ही अपने पहले भाग का लाइफटाइम कलेक्शन 400 करोड़ को पार कर जाएगी,लेकिन 1000 करोड़ के लिए अभी फिल्म को काफी इंतज़ार करना होगा। हां अगर घरेलू दर्शकों का ऐसे ही प्यार मिलता रहा तो यह फ़िल्म जरूर नए कीर्तिमान बना कर रहेगी।
और पढ़ें: ऑनलाइन गेम में अक्षय कुमार की बेटी को बनाया गया निशान
क्यूं दैव रिचुअल करने से मना किया ऋषभ शेट्टी ने?
ऋषभ शेट्टी ने कई बार इस बात को सार्वजनिक मंच से बताया है कि कंतारा उनके लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि आध्यात्मिक यात्रा है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म के माध्यम से वह अपनी संस्कृति ,सभ्यता और अपनी आस्था को दुनिया के सामने रख रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से एक अपील की है की फिल्म में दिखाए गए दैव से जुड़े नृत्य,पूजा या किसी अन्य रिचुअल की नकल बिल्कुल न उतारी जाए। उन्होंने बताया की दैव और उनसे जुड़ी पूजा या रिचुअल की नकल करके आप उनका अपमान करेंगे।
ऋषभ शेट्टी ने दैवो से जुड़ी रील न बनाने का किया निवेदन
ऋषभ शेट्टी ने बताया कि जब वह कंतारा की शूटिंग कर रहे थे तब भी उन्होंने इस बात का बेहद ख्याल रखा कि दैवों से जुड़ी हर चीज में सम्मान और आस्था का पूरा का पूरा ख्याल रखा जाए। इसलिए उन्होंने लोगों से बार-बार यह अपील की को फिल्म में भूतकोला, दैव से जुड़ी हुई चीजों की नकल ना उतारी जाए, उनकी रील ना बनाई जाए। उन्हें उतना ही सम्मान दिया जाए जितने सम्मान और प्रेम के साथ ऋषभ शेट्टी ने फिल्म को बनाया है।
ऋषभ शेट्टी ने कहा कंतारा एक आध्यात्मिक यात्रा की अनुभूति है जिसे उन्होंने दुनिया के संग साझा किया है और वह चाहते हैं कि लोग उनकी आस्था का सम्मान करें और दैवो से जुड़े रिचुअल की बिल्कुल भी नकल ना करें।